कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन पर लगाई जा रही जीएसटी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने शनिवार को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अपने ट्विटर हैंडल से #GST के साथ लिखा, “जनता के प्राण जाएँ पर PM की टैक्स वसूली ना जाए!”
जनता के प्राण जाएँ पर PM की टैक्स वसूली ना जाए!#GST
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 8, 2021
वहीं, रणदीप सुरजेवाला ने भी को वैक्सीन पर लगाई जा रही जीएसटी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिए कहा है कि लूट, लूट और लूट– यही कर रही मोदी सरकार ! क्या “आपदा में लूट” यूंही जारी रहेगी ? अब कोरोना के टीके पर भी 5% जी.एस.टी ! कुछ तो रहम करो मोदी जी, भगवान आपको माफ़ नही करेगा !
राहुल गांधी से पहले कांग्रेस शासन वाली कई सरकारों ने भी कोरोना वैक्सीन पर जीएसटी वसूलने का विरोध किया था। केंद्र सरकार कोरोना के टीकों पर राज्यों से पांच फीसदी जीएसटी वसूल रही है। बीते दिनों राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र द्वारा कोरोना के टीकों पर जीएसटी लगाए जाने का विरोध किया था।