पीएम मोदी हमेशा अपने भाषणों के कारण चर्चा में रहते हैं। पिछले दिनों अपनी राजनीतिक रैलियों में प्रधानमंत्री ने ‘SCAM’ शब्द का बहुत अधिक प्रयोग किया था। इसी के जवाब में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला था जिसके जवाब में स्मृति ईरानी उतर आई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों ही नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा।
सोशल मीडिया पर ‘SCAM’ शब्द का सबने अलग-अलग मतलब निकालकर ट्रेंड कराया। इसके बाद राहुल गांधी ने कई सारे ट्वीट कर ‘SCAM’ के मतलब को समझाया।
जब मोदीजी घबराते हैं तो वो नये-नये slogan निकालते हैं। जो गलत काम करता है उसे हर जगह SCAM दिखाई देता है
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 5, 2017
मेरे अनुसार SCAM का मतलब है:
Service गरीब लोगों की
Courage सच बोलने का
Ability वादे पूरे करने की
Modesty कि सब में कुछ न कुछ कमी होती है— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 5, 2017
यूपी की जनता SCAM नहीं, विकास चाहती है। pic.twitter.com/QkUIyXUgWb
— Narendra Modi (@narendramodi) February 4, 2017
राहुल गांधी की पर प्रतिक्रिया के बाद स्मृति ईरानी ने भी कई ट्वीट किए और दोनों के बीच उठा ये विवाद सोशल मीडिया पर सुर्खियों की वजह बन गया।
Today for the first time a Congress leader saw not one but 4 virtues in the word SCAM!!!
— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 5, 2017
'Seva' seen in its true ( congressi) avatar when Agusta Westland paid hefty bribes to one family and their loyalists.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 5, 2017