‘जनता का रिपोर्टर’ द्वारा राफेल लड़ाकू विमानों के सौदे को लेकर किए गए खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया है। इस खुलासे के बाद कांग्रेस इस सौदे को लेकर मोदी सरकार को लगातार कठघरे में खड़ा कर रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार (25 नवंबर) को ‘जनता का रिपोर्टर’ की खबर पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए कई गंभीर सवाल पूछे।
PHOTO: @INCIndiaराहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले करोड़ों रुपये के राफेल सौदे तथा जय शाह मुद्दे के पीछे की सच्चाई को सामने नहीं आने देना चाहते।
साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि राजग सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में विलंब कर रही है, क्योंकि मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सदन में राफेल और जय शाह से संबंधित मुद्दों पर चर्चा नहीं चाहते।गांधीनगर जिले में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मैं मोदी जी से (राफेल मुद्दे पर) तीन सवाल पूछूंगा।
राहुल ने सवाल पूछा कि, क्या पहले और दूसरे सौदे (फ्रांसीसी कंपनी के साथ) में विमानों की कीमतों में अंतर है और क्या भारत ने दूसरे सौदे के अनुरूप अधिक या कम धन का भुगतान किया? उन्होंने आगे सवाल किया कि क्या उद्योगपति (अनिल अंबानी) जिसकी कंपनी ने फ्रांसीसी कंपनी के साथ संयुक्त उपक्रम स्थापित किया है, जिसे सौदा दिया गया, ने कभी विमानों का विनिर्माण किया?
कांग्रेस नेता ने यह भी जानना चाहा कि राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए पिछले साल फ्रांस के साथ सौदा करते समय क्या यथोचित प्रक्रिया का पालन किया गया। उन्होंने कहा कि और एक अधिक महत्वपूर्ण सवाल, क्या आपने यथोचित सरकारी प्रक्रिया का पालन किया? (तत्कालीन) रक्षामंत्री (मनोहर पर्रिकर) गोवा में मछली पकड़ते क्यों दिखे थे और क्या बड़े सौदे के लिए सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति से मंजूरी ली गई थी?
राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री इस डर की वजह से इन सवालों का जवाब देने से बच रहे हैं कि उनके गृह राज्य में महत्वपूर्ण चुनाव से पहले सचाई सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी इन सवालों का जवाब देने से बच रहे हैं, क्योंकि वह चाहते हैं कि राफेल और जय शाह से संबंधित मुद्दों का सच गुजरात चुनाव से पहले जनता के सामने नहीं आना चाहिए।
इससे पहले भी साधा था निशाना
आपको बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस उपाध्यक्ष ने 16 नवंबर को ‘जनता का रिपोर्टर’ की खबर को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला था। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मंगलवार को ‘जनता का रिपोर्टर’ के खबर को शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘मोदी जी- अच्छा है सूट तो आपने उतार दिया, लेकिन लूट का क्या?’
Modi ji – nice touch removing the suit. What about the loot?https://t.co/4rGsBtNJ2D
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 16, 2017
वहीं, मीडिया पर भी सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने मीडियाकर्मियों से पूछा था कि आप (पत्रकार) मुझसे सवाल पूछते हैं मैं ठीक से जवाब देता हूं। आप पीएम से राफेल डील के बारे में क्यों नहीं पूछते? सिर्फ एक बिजनसमैन के लिए उन्होंने पूरी डील बदल दी थी। आप अमित शाह के बेटे के बारे में क्यों नहीं पूछते? यह सवाल मैं आपसे पूछता हूं।
You ask me so many questions & I answer you properly, why don't you ask the PM about Rafale deal? He changed the whole deal for benefit of one businessman. Why don't you ask questions about Amit Shah's son? These are the questions I wanted to ask you: Rahul Gandhi pic.twitter.com/p5S3nPMecR
— ANI (@ANI) November 16, 2017
रक्षा मंत्री से पूछे 3 सवाल
वहीं, राहुल गांधी ने ‘जनता का रिपोर्टर’ की खबरों का हवाला देते हुए शनिवार (18 नवंबर) को ट्वीट कर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से 3 तीखे सवाल पूछे थे। राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि यह कितना शर्मनाक है कि आपके बॉस (पीएम नरेंद्र मोदी) आपको खामोश कर रहे हैं।
राहुल ने रक्षा मंत्री से पहला सवाल पूछा कि- कृपया हमें हर राफेल विमान की सहीं कीमत बताएं? उन्होंने दूसरा सवाल पूछा है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में राफेल विमान खरीदने की घोषणा से पहले कैबिनेट कमिटी ऑफ सिक्योरिटी (CCS) की अनुमति ली थी? जबकि राहुल गांधी ने तीसरे सवाल में राफेल डील के लिए अनुभवी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को बाइपास करने पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पूछा कि क्यों पीएम ने अनुभवी HAL को बाइपास करते हुए यह डील AA रेटेड व्यापारी को दी, जिनके पास कोई रक्षा अनुभव (डिफेंस एक्सपीरियंस) नहीं है।
Dear RM, what’s shameful is your boss silencing you. Please tell us :
1. Final price of each Rafale jet?
2. Did PM take CCS permission before announcing purchase in Paris?
3. Why PM bypassed experienced HAL & gave the deal to AA rated businessman with no defence experience?— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 18, 2017