राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- “मत बनाओ भारत को भाजपा के ‘सिस्टम’ का विक्टिम”

0

देश मे बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच लोग बेहाल और लाचार नजर आ रहे हैं, संकट की इस घड़ी में विपक्षी राजनीतिक दल मोदी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इस बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश के लोगों को वैक्सीन मुफ्त में मिलनी चाहिए।

राहुल गांधी
file photo- @INCIndia

राहुल ने ट्वीट कर कहा , “चर्चा बहुत हो चुकी। देशवासियों को वैक्सीन मुफ्त मिलनी चाहिए- बात खत्म। मत बनाओ भारत को भाजपा सिस्टम का “विक्टिम”।

बता दें कि, राहुल गांधी ने ये ट्वीट ऐसे समय में किया है जब भारत में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है। अलग-अलग राज्यों से रोजाना सामने आ रहे कोरोना के आंकड़े डराने वाले हैं।

हालांकि राहुल का यह पहला ट्वीट नहीं है जिसमें उन्होंने सरकार पर इस तरह निशाना साधा हो, इस पहले भी राहुल एक के एक बाद ट्वीट कर सरकार पर हमला बोलते रहे हैं।

दरअसल देश में कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत 1 मई से होने जा रही है, तीसरे चरण में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा। इस टीकाकरण अभियान के लिए 28 अप्रैल से पंजीकरण शुरू होगा। इस बीच कोरोना वैक्सीन की कीमत को लेकर बवाल मचा हुआ है। हालांकि बीते दिनों कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाया था और जमकर इस मसले पर सरकार को घेरा था। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleElection Commission responsible for second wave, EC officers should be booked under murder charges: Madras High Court
Next articleAfter Ravichandran Ashwin, three more players quit IPL for personal reasons; return to Australia