प्रशांत किशोर ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार पद से दिया इस्तीफा

0

कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया। प्रशांत किशोर ने यह इस्तीफा ऐसे वक्त में दिया है, जब अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसी साल 2 मार्च को उनकी इस पद पर नियुक्ति हुई थी और उन्हें पंजाब में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त था। उन्होंने इस मामले को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर सूचित किया है।

फाइल फोटो: सोशल मीडिया

प्रशांत किशोर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रमुख सलाहकार के पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि उन्होंने सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका से अस्थायी ब्रेक लेने का फैसला किया है। बता दें कि, पिछले कई दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि प्रशांत किशोर जल्द ही कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं, जिसे लेकर राहुल गांधी ने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं का साथ बैठकें भी की हैं।

प्रशांत किशोर ने पंजाब के सीएम को लिखे पत्र में कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका से अस्थायी अवकाश लेने के मेरे निर्णय के मद्देनजर, मैं आपके प्रधान सलाहकार के रूप में जिम्मेदारियों को संभालने में सक्षम नहीं हूं। चूंकि मुझे अभी अपने भविष्य के कार्य के बारे में निर्णय लेना है, इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करने की कृपा करें। इस पद के लिए मुझ पर विचार करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।”

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि प्रशांत किशोर की भले ही सीएम के प्रधान सलाहकार के पद पर ताजपोशी हुई थी लेकिन उन्होंने कभी भी उसका पदभार संभाला ही नहीं। प्रशांत किशोर ने साल 2017 में पंजाब विधानसभा के दौरान कांग्रेस के चुनाव अभियान की कमान संभाली थी।

Previous articleकर्नाटक: कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से कई BJP नेता नाराज, समर्थकों ने किया विरोध-प्रदर्शन
Next articleIndians explode in jubilation on Olympic glory for men’s hockey team first time in 41 years