हिंदू आतंकवाद: कमल हासन के समर्थन में उतरे प्रकाश राज, बोले- ‘क्या धर्म के नाम पर किसी को डराना आतंकित करना नहीं है’

0

नोटबंदी को समर्थन देने के अपने पुराने बयान पर माफी मांगने वाले मशहूर अभिनेता और दक्षिण भारत के सुपरस्टार कमल हासन ने ‘हिंदू आतंकवाद’ का जिक्र कर एक नई बहस छेड़ दी है। इस बीच अब मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने भी ऐसी ही टिप्पणी कर सीधे तौर पर कमल हासन के समर्थन में आ गए हैं।परोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और हिंदूवादी संगठनों पर निशाना साधते हुए प्रकाश राज ने ट्वीट किया हैकि, ‘यदि संप्रदाय, संस्कृति और नैतिकता के नाम पर किसी को डराना आतंकित करना नहीं है तो फिर आतंकित करना क्या है।’

प्रकाश राज ने ट्वीट कर कहा है, ‘यदि मेरे देश की सड़कों पर युवा कपल्स के साथ नैतिकता के नाम पर बदसलूकी करना आतंकित करना नहीं है। गोहत्या के मामली अफवाह पर कानून हाथ में लेते हुए लोगों को पीटकर मार डालना आतंकित करना नहीं है। यदि किसी को ट्रोलिंग करना, गालियां देना और जरा सी असहमति पर चुप रहने की धमकी देना आतंकित करना नहीं है तो फिर क्या है?’

बता दें कि इससे पहले कमल हासन ने एक लेख में ‘हिंदू आतंकवाद’ का जिक्र कर दक्षिणपंथी राजनीति पर तीखा हमला किया था। तमिल मैगजीन ‘आनंदा विकटन’ में लिखे अपने लेख में हासन ने लिखा था कि राइट विंग ने अब बल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने लेख में आरोप लगाया कि राइट विंग (दक्षिणपंथी संगठन) हिंसा में शामिल है और हिंदू कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है।

उन्होंने लेख में आगे लिखा है कि कोई नहीं कह सकता कि ‘हिंदू आतंकवाद’ का वजूद नहीं है। हिंदू कट्टरपंथी पहले बातचीत में यकीन रखते थे, लेकिन अब हिंसा में शामिल हैं। कमल हासन ने कहा कि, ‘हिंदू आतंकवाद की बात कहने वाले लोगों को दक्षिणपंथी चैंलेज नहीं कर सकते हैं, क्योंकि आतंक हिंदू कैंप में भी पहुंच गया है।’ इस मामले में कमल हासन के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है।

 

Previous articleCorruption accused Mukul Roy joins BJP, ‘Cleansing machine’ saffron party embarrassed on social media
Next articleYashwant Sinha to ‘campaign’ against BJP in Gujarat