हरियाणा पुलिस की शर्मनाक हरकत, जांच के नाम पर रेप पीड़िता से उतरवाए कपड़े

0

हरियाणा के कैथल जिले में एक नाबालिग रेप पीड़िता से पुलिसकर्मियों ने अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पुरुष पुलिसकर्मियों ने जांच के नाम पर पीड़िता के कपड़े उतरवाए इतना ही नहीं उस दौरान एक पुलिसवाले ने पीड़िता की जांघों तक को भी छुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 वर्षीय रेप पीड़िता ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की याचिका पर सुनवाई करते हुए जज ने एक नोटिस जारी कर हरियाणा के डीजीपी से अगली सुनवाई से पहले जवाब तलब किया है। पीड़िता ने बताया कि उसने 20 नवंबर, 2016 को रेप की शिकायत दर्ज करवाई थी।

पीड़ित लड़की का कहना है कि वह आरोपी को जानती है। इसके बाद पीड़िता का बयान कैथल में फर्स्ट क्लास जुडिशल मैजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाया गया। पीड़िता ने रेप के साथ-साथ पुलिसवालों के द्वारा किए गए बर्ताव के बारे में भी बताया।

पीड़िता के मुताबिक, 23 नवंबर को पुलिसवाले रेप के आरोपी के साथ उसे क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) दफ्तर लेकर आए थे। शिकायत के अनुसार, एक पुलिसकर्मी ने पीड़िता से कहा कि वह अपनी शर्ट के बटन खोलकर दिखाए कि उसका रेप हुआ है।

इसके बाद एक पुलिसवाले ने उसकी जांघों पर हाथ रख दिया। आरोपी पुलिसकर्मियों ने पीड़ित को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने यह बात किसी से कही तो उसका मेडिकल नहीं करवाया जाएगा।

पीड़िता ने याचिका में अपमानजनक व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ IPC की धाराओं और पॉक्सो ऐक्ट के तहत एफआईआर की मांग कर रही है। पीड़िता के वकील ने कोर्ट को बताया कि डीजीपी से गुहार लगाए जाने के बावजूद पुलिस के खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज की गई।

Previous articleMan beaten to death by right-wing activists in UP
Next articleयोगी सरकार का फैसला, अब 24 जनवरी को मनाया जाएगा ‘उत्तर प्रदेश दिवस’