योगी राज में सरेआम शराब पीते पकड़े गए यूपी पुलिस के जवान, देखें वीडियो

0

उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही पुलिसकर्मियों को सुधरने की हिदायत दी हो, लेकिन उनकी हिदायत का असर कुछ पुलिसकर्मियों पर नहीं पड़ रहा है। क्योंकि, पुलिस के कुछ जवान खुद ही कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।

ताजा मामला इटावा का है जहां विठोली थाना इलाके में ड्यूटी पर तैनात पांच पुलिसकर्मी सरेआम शराब पीते हुए कैमरे में कैद हो गए। ये सभी पुलिसकर्मी खुलेआम पुलिस की गाड़ी में बैठकर ऑन ड्यूटी बीयर पी रहे थे। इस खबर ने यूपी पुलिस को शर्मसार कर दिया है।

वीडियो वायरल होने के बाद इन सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर, जांच के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि इटावा के एसएसपी ने हाल के कुछ दिनों में सभी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई थी कि कोई भी तंबाकू, बीड़ी, पान मसाला या शराब का सेवन नहीं करेगा।

(देखें वीडियो)

Previous articleHC orders re-trial in five 1984 riots cases
Next articleMore than punishment women want to register protest: NCW chief