बिहार पुलिस को मिला नया काम, बोतलें खोलकर नालियों में बहाओं बीयर

0

बिहार में शराबबंदी के बाद भी कई जगह पर छापे मारकर अवैध शराब पकड़ी गई है। अब बिहार पुलिस को नया काम मिल गया है। पुलिस ने बरामद की गई अवैध बीयर की बोतलों को नालियों में बहाना शुरू कर दिया है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि वर्दी पहने कुछ पुलिसवाले सड़क पर नाले के किनारे बैठ कर इत्मीनान से एक के बाद एक बियर की बोतल को खोल रहे हैं और उन्हें नालियों में बहा दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बेफर के तेजप्रताप नगर में एक मकान के भीतर एक गोदाम में भूसे के ढेर में 600 कार्टन बीयर की बोतलें छिपाकर रखी गई थी। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बिहार पुलिस के जवान बीयर की बोतलें खोलकर उन्हें नाली में बहाते हुए दिख रहे हैं।

पिछले साल अप्रैल में नीतिश कुमार ने शराबबंदी को लागू किया था। राज्य में शराबबंदी पर नीतीश कुमार ने दो टूक शब्दों में कहा कि उनके जीते-जी शराबंदी खत्म नहीं होगी।

Previous articleDelhi court grants bail to T T V Dhinakaran in EC bribery case
Next articleफिर शर्मसार हुई यूपी, योगी सरकार की नाक के नीचे KGMU अस्पताल में महिला से गैंगरेप