पीएम मोदी ने तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने का किया ऐलान, कहा- आंदोलन खत्म करे किसान

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानून को निरस्त करने का ऐलान किया। साथ ही पीएम मोदी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि, आप अपने अपने घर लौटे, खेत में लौटें, परिवार के बीच लौटें और एक नई शुरुआत करते हैं।

पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा, ”आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूँ कि हमने तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे।” पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद से आज देश के किसानों की बड़ी जीत हुई है।

पीएम मोदी ने कहा, मैंने अपने 5 दशक के सार्वजनिक जीवन में किसानों की परेशानियों और चुनौतियों को बहुत करीब से देखा और महसूस किया है। जब देश ने मुझे 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में सेवा का अवसर दिया तो हमने कृषि विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। देश के छोटे किसानों की चुनौतियों को दूर करने के लिए हमने बीज, बीमा, बाजार और बचत, इन सभी पर चौतरफा काम किया। सरकार ने अच्छी गुणवत्ता के बीज के साथ ही किसानों को नीम कोटेड यूरिया, स्वायल हेल्थ कार्ड, माइक्रो इरिगेशन जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा।

उन्होंने आगे कहा, आपदा के समय ज़्यादा से ज़्यादा किसानों को आसानी से मुआवज़ा मिल सकें इसके लिए पूराने नियम बदले हैं। बीते 4 सालों में एक लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा का मुआवज़ा हमारे किसानों को मिला है। मोदी ने आगे कहा, हमने MSP बढ़ाई और रिकॉर्ड सरकारी खरीद केंद्र भी बनाए। हमारी सरकार द्वारा की गई उपज की खरीद ने पिछले दशकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। किसानों को उनकी मेहनत के बदले उपज की सही कीमत मिले, इसके लिए भी कदम उठाए। हमने ग्रामीण बाजार के बुनियादी ढांचा को मजबूत किया।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleकेंद्र सरकार का एयर इंडिया के पूर्व CMD के खिलाफ मुकदमे की मंजूरी से इनकार, CBI ने बंद किया भ्रष्टाचार का मामला
Next articleकृषि कानून वापस लेने पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- “देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया”