सोशल मीडिया पर कुछ भी कहने के लिए स्वतंत्र है। लेकिन बहुत बार ऐसा हो जाता है आपका कहा हुआ गम्भीरता से ले लिया जाता है। आपकी बात पर अगर कोई व्यक्ति विशेष टिप्पणी कर दे तो फिर आपका लिखा हुआ वायरल हो जाता है और जब आपके लिखे पर टिप्पणी करने वाला खुद देश का प्रधानमंत्री खुद हो तो फिर क्या हो सकता है।
ऐसा एक ताजा मामला सामने आया है। ट्वीटर यूजर अजीत ने एक ट्वीट किया जिसमें उनसे पुछा गया था कि क्या तुम नरेन्द्र मोदी के लिए काम करते हो, इसके जवाब में अजीत ने कहा कि नहीं मैं उनके लिए काम नहीं करता वो मेरे लिए काम करते है।
One of my follower casually asked me: Do you work for @narendramodi ?
I smiled and said: No dear, he works for me..#IAmNewIndia— Ajeet Singh (@Ajeetvijaysingh) March 14, 2017
एक सामान्य सी बात का सामान्य सा जवाब। लेकिन कुछ समय बाद ही ये संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। क्योंकि इसको खुद प्रधानमंत्री मोदी ने रिट्वीट कर दिया था। उन्हांेन दुसरों के लिए काम करने वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि मुझे खुशी है, ‘बिल्कुल, सभी भारत वासियों का प्रधानसेवक बनने पर मुझे बेहद खुशी है।’
Absolutely. Happy to be the Pradhan Sevak for each and every Indian. https://t.co/BEreA1GNVJ
— Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2017
पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद हजारों की संख्या में इसे लाइक और रिट्वीट किया गया। इसके अलावा कुछ दिन पहले बनें हुए इस अकाउंट में तेजी के साथ फाॅलोवर की संख्या बढ़ने लगी।