अमेरिका से लौटते ही पीएम मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण स्थल का अचानक किया दौरा, 1 घंटे रुक कर लिया काम का जायजा

0

अमेरिका से लौटने के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अचानक नए संसद भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने साइट पर लगभग एक घंटा बिताया और नए संसद भवन के निर्माण की स्थिति का निरीक्षण किया। बता दें कि, नए संसद भवन मौजूदा संसद भवन के पास ही बनाया जा रहा है।

पीएम मोदी

वह रात करीब 8.45 बजे नए संसद भवन के निर्माण स्थल पर पहुंचे। उन्होंने साइट पर लगभग एक घंटा बिताया और नए संसद भवन के निर्माण की स्थिति का निरीक्षण किया। सुरक्षा हेलमेट के साथ सफेद कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा पहने पीएम मोदी चल रहे कार्य का निरीक्षण करते दिखे। निर्माण स्थल का यह उनका पहला दौरा था।

एक सूत्र ने कहा, बिना किसी सूचना और सुरक्षा विवरण के प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन के निर्माण स्थल पर पहुंचे, जो सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है। वह वहां लगभग एक घंटे तक रहे और चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने यहां चल रही निर्माण गतिविधियों की जानकारी ली।

प्रधानमंत्री रविवार दोपहर को अमेरिका से लौटे, जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया और यूएनजीए को भी संबोधित किया।

पिछले साल उन्होंने नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी और इसके अगले साल तक पूरा होने की संभावना है। इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री, हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि अगले साल संसद का शीतकालीन सत्र नई संसद में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, अगले गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को नए सेंट्रल विस्टा पर होगी। अगले साल देश की आजादी के 75वें साल पर संसद का शीतकालीन सत्र नई संसद में होगा।

सेंट्रल विस्टा परियोजना में केंद्र सरकार के कार्यालयों, प्रधानमंत्री कार्यालय और निवास, विशेष सुरक्षा समूह भवन और उपराष्ट्रपति के एन्क्लेव के लिए एक सामान्य सचिवालय का निर्माण भी शामिल है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleMumbai Indians’ woes continue, suffer third straight IPL defeat after batting collapse; hat-trick for Harshal Patel
Next articleदेशभर में किसानों के भारत बंद का असर: कहीं रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन तो कहीं हाईवे किया जाम, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और गाजीपुर बॉर्डर भी बंद