4 साल की छोटी नैंसी से मिलने के लिए PM मोदी ने रुकवा दी अपनी गाड़ी

0

पीएम मोदी इस समय सूरत के दौरे पर है और सोमवार (17 अप्रैल) को पीएम मोदी सर्किट हाउस से किरण हास्पिटल के लोकार्पण के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनका काफिला कतारगाम के दरवाजे तक पहुंचा, तब रोड की दोनों तरफ विशाल संख्या में लोग खड़े थे। इतने में मोदी ने अपनी कार रुकवा दी और पीएम मोदी ने प्रोटोकाल तोड़कर बच्ची को आशीर्वाद दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान एक छोटी सी बच्ची उनकी कार के पास से गुजरने लगी। उसे सुरक्षाकर्मियों ने खड़े रखने की कोशिश की, लेकिन पीएम मोदी ने बच्ची के प्रति प्यार को दिखाते हुए उसे अपने पास बुलाया और उसे प्यार किया।

कुछ देर बाद उसे उसके माता-पिता के पास भिजवा दिया। मोदी के प्रति बच्ची का प्यार देखकर परिवार वोले भी खुश हो गए, इतना ही नही वहां पर मौजूद लोगों को आश्चर्य के साथ-साथ खुशी भी हुई। बच्ची का नाम नैंसी बताया जा रहा है और वह 4 साल की है।

 

Previous articleVettori defends dropping Gayle in match against Pune
Next articleModi hints at rules for doctors to prescribe generic drugs