लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आक्रामक अंदाज में प्रचार शुरू कर दिया है। एक तरह जहां राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी हर सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगवा रहे हैं। अब पीएम मोदी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए राहुल गांधी के इस आरोप का जवाब दिया है।
File Photo: REUTERSप्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो के जरिए कहा है कि भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है। भारत के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष के तंज ‘चौकीदार चोर है’ के जवाब में ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया।
कई पत्रकारों का कहना है कि बीजेपी द्वारा इस अभियान को राहुल गांधी के तंज के जवाब में शुरू किया गया है जैसा कि 2014 में पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के ‘चायवाले’ तंज का आक्रामक तरीके से जवाब दिया था। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आपका चौकीदार दृढ़ता के साथ खड़ा है और राष्ट्र की सेवा कर रहा है। लेकिन, मैं अकेला नहीं हूं। हर कोई जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वह चौकीदार है। भारत की प्रगति के लिए हर कोई कड़ी मेहनत कर रहा है।”
उन्होंने कहा, “आज हर भारतीय कह रहा है…मैं भी चौकीदार।” पीएम मोदी ने अपने समर्थकों से अपील की कि वे ‘मैं भी चौकीदार’ का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई में अकेले नहीं हैं। पीएम मोदी के इस वीडियो को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
देखिए, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
‘चाय-वाला’ की तरह ‘चौकीदार चोर है’ को भी मोदी ने अपना हथियार बना लिया है. BJP का सर्वे कहता है मोदी को चोर कहने से ज़मीन पर लोग नाराज़ हो रहे हैं इसीलिए #MainBhiChowkidar मुहिम शुरू की गयी है. रणनीति अच्छी दिखती है
— Manak Gupta (@manakgupta) March 16, 2019
“चौकीदार चोर है” के जवाब में बीजेपी ने “मैं भी चौकीदार” अभियान शुरू किया। मणिशंकर अय्यर के “चायवाला” कमेंट की ही तरह उल्टे कॉंग्रेस पर ही इसका इस्तेमाल होगा। हिस्सा लेने वालों को पीएम ट्विटर पर व्यक्तिगत संदेश देंगे और ३१ मार्च को देश भर के लोगों को संबोधित करेंगे।
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) March 16, 2019
वाह क्या बात !
अब पूरा देश चौकीदार बन रहा है !
मेरा देश बदल रहा है !अब किताबों को बोलेंगे वो की
चौकीदार चोर है ?— Nishant Chaturvedi (@nishantchat) March 16, 2019
पत्रकार भी चौकीदार है।?#MainBhiChowkidar
— Vikas Bhadauria ABP (@vikasbha) March 16, 2019
Yes evidently! pic.twitter.com/bxOA0iXe2c
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) March 16, 2019
सबसे famous देश का चौकीदार ?
???? pic.twitter.com/WBOqWY2CiI— Anjali yadav (@TheAnjaleYadav) March 16, 2019
Every Indian is not saying #MainBhiChowkidar
Every Indian is saying #ChowkidarChorHai pic.twitter.com/RJXMe6JbMp
— Srivatsa (@srivatsayb) March 16, 2019
#MainBhiChowkidar is the most convenient way to shift accountability to people.
I'll explain.
"Everyone who is fighting corruption is a Chowkidaar"
Admitted.We're all fighting corruption.We all want NiravModi,Choksi,Mallya back.But who has the power to bring him back?
You Modiji. pic.twitter.com/yUd4UryqFN— Zainab Sikander (@zainabsikander) March 16, 2019
कांग्रेस ने बोला हमला
पीएम मोदी के इस वीडियो पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक पोस्टर जारी कर अपने ट्वीट में लिखा है कि रक्षात्मक ट्वीट मोदी जी! आज आप थोड़ा दोषी महसूस कर रहे हैं? उन्होंने एक पोस्टर भी ट्वीट किया है जिसमें उद्योगपति अनिल अंबानी, गौतम अडानी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के अलावा विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे देश से फरार भगोड़े भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ आर्थिक अपराध मामलों की जांच चल रही है।
Defensive tweet Mr Modi!
You feeling a little guilty today? pic.twitter.com/ztVGRlc599
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 16, 2019
वहीं, पीएम मोदी के इस वीडियो पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए हमला बोला है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है, “10 लाख का सूट पहन ठाठ-बाट करने वाला, बैंक भगौड़ों मोदी-मेहुल-माल्या का साथ निभाने वाला, सरकारी ख़ज़ाने से ख़ुद के प्रचार पर ₹5200Cr लुटाने वाला, जनता के पैसे से 84 विदेशी दौरों में सैर-सपाटे पर ₹2010Cr उड़ाने वाला, राफ़ेल में ₹30000 Cr की चोरी कराने वाला, एक ही चौकीदार चोर है!”
10 लाख का सूट पहन ठाठ-बाट करने वाला
बैंक भगौड़ों मोदी-मेहुल-माल्या का साथ निभाने वाला
सरकारी ख़ज़ाने से ख़ुद के प्रचार पर ₹5200Cr लुटाने वाला
जनता के पैसे से 84 विदेशी दौरों में सैर-सपाटे पर ₹2010Cr उड़ाने वाला
राफ़ेल में ₹30000 Cr की चोरी कराने वाला
एक ही चौकीदार चोर है! pic.twitter.com/y00Cncw9dG
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 16, 2019
प्रधानमंत्री ने ट्वीट के साथ एक 3.45 मिनट का वीडियो भी शेयर किया जिसमें लोगों से अभियान में भागीदार बनने का आग्रह किया गया है। अभियान के हिस्से के रूप में मोदी 31 मार्च को वीडियो के माध्यम से देश भर के लोगों से संवाद करेंगे।
बता दें कि पीएम मोदी अकसर स्वयं को ऐसा ‘‘चौकीदार’’ बताते आए हैं जो भ्रष्टाचार को अनुमति नहीं देगा और न ही स्वयं भ्रष्टाचार करेगा। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल लड़ाकू विमान समझौते में अनियमितताओं का आरोप लगाकर पीएम मोदी पर बार-बार निशाना साधकर कहते रहे हैं, ‘‘चौकीदार चोर है।’’