पीएम मोदी ने किया भव्य राम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर पूजन के भव्य आयोजन के लिए 29 साल बाद अयोध्या पहुंचे और पूरी विधि विधान से मंदिर का शिलान्यास किया। राम मंदिर का शिलान्यास दोपहर 12 बजकर 44 मिनट पर किया गया। पीएम मोदी सहित अन्य विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हैं। हर अतिथि को चांदी का सिक्का दिया जाएगा, जिसमें राम दरबार की तस्वीर होगी।

भूमि पूजन करा रहे पुजारी ने बताया, ‘1989 में दुनियाभर से श्रद्धालुओं ने ईंटें भेजी थीं। ऐसी 2 लाख 75 हजार ईंटें हैं, जिनमें से ‘जय श्री राम’ लिखी हुईं 100 ईंटें ली गई हैं। उनमें से 9 ईंटें यहां रखी हुई हैं।’

पीएम मोदी करीब 11.30 बजे अयोध्या पहुंचे और सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमान जी की पूजा-अर्चना की। फिर राम जन्मभूमि क्षेत्र पहुंचकर भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।

पीएम मोदी अयोध्या में 28 साल बाद पहुंचे हैं। वह एक साथ तीन रेकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। वह श्रीराम जन्मभूमि जाने वाले प्रथम प्रधानमंत्री बने हैं। यह देश में पहला मौका होगा, जब पीएम अयोध्या की हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे। इसी के साथ देश की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के प्रतीक किसी मंदिर के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले पहले प्रधानमंत्री के तौर पर भी नरेंद्र मोदी का नाम दर्ज होगा।

Previous articleLIVE UPDATES: Setback for Rhea Chakraborty as Supreme Court criticises Mumbai police for placing Bihar Police officer probing Sushant Singh Rajput’s death in quarantine, expects professional behaviour from them
Next articleसुशांत सिंह राजपूत मामला: सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस अधिकारी को क्वारंटाइन करने के लिए मुंबई पुलिस की आलोचना की, केंद्र ने CBI जांच की सिफारिश मानी