पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के संस्थापक और योग गुरू बाबा रामदेव पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसको लेकर जमकर विवाद भी देखने को मिल रहा है। डॉक्टरों और एलोपैथिक पर विवाद को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स रामदेव की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लगातार ट्वीट कर रहे है। इस बीच, रामदेव का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी गिरफ्तारी की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे है कि गिरफ्तार तो उनका बाप भी नहीं कर सकता उनको।

वायरल वीडियो में रामदेव कहते है, “खैर, अरेस्ट तो उनका बाप भी नहीं कर सकता स्वामी रामदेव को।” इस वीडियो में रामदेव कहते दिख रहे हैं कि वो लोग कभी सोशल मीडिया में रामदेव की गिरफ्तारी का ट्रेंड चलाते हैं तो कभी ट्रेंड चलाते हैं कि रामदेव ठग है। चलाने दीजिए। अब ये गुण हम भी सीख गए हैं। और जो हम लोग ट्रेंड चलाते हैं वो सबसे ऊपर भी रहता है।
"अरेस्ट तो उनका बाप भी नहीं कर सकता स्वामी रामदेव को," बाबा के बोल सुनिए pic.twitter.com/hXfUzEjTWg
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) May 25, 2021
स्वामी रामदेव का यह बयान कब और कहां का है इस बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते रामदेव पर निशाना साध रहे हैं। कुछ यूजर्स कह रहे है कि रामदेव अब कानून से ऊपर हो गए हैं कि ऐसी बातें कर रहे हैं। कुछ यूजर्स रामदेव के इस वीडियो पर केंद्र सरकार को भी ट्रोल कर रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
"खैर अरेस्ट तो उनका बाप भी
नहीं कर सकता स्वामी रामदेव को।"सोशल मीडिया ट्रेंड्स और डॉक्टरों की तरफ से गिरफ्तारी की मांग पर ये रामदेव का बयान है।
महामारी कानून की मौजूदगी में ये सिर्फ बयान नहीं,वक्त और पैसे की ताकत का सबूत है। सब वक्त-वक्त की बात है। pic.twitter.com/7SOxmIGGKE
— Abhinav Pandey (@Abhinav_Pan) May 25, 2021
"अरेस्ट तो उनका बाप भी नहीं कर सकता स्वामी रामदेव को," सलवारी बाबा
लगता है आशाराम बाबा को भूल गया ये
????????@AlkaRawat_ pic.twitter.com/ZXkz5gzq22— Alka Rawat (@AlkaRawat_) May 26, 2021
@LambaAlka @Ashfaqu39161943 @Shoaibs61126513 @priyankagandhi @RahulGandhi @digvijaya_28 लाला रामदेव ने कहा- अरेस्ट तो किसी का बाप भी नहीं कर सकता मुझे
जिसे सरकार का संरक्षण प्राप्त हो उसे कौन गिरफ्तार कर सकता है लाला रामदेव खुली चुनौती दे रहे हैं pic.twitter.com/ORRof3WYyv
— SYED SHOEB (RAHIL)हम हैं भक्तों के डैडी (@SyedSho43211335) May 26, 2021
'खैर अरेस्ट तो कक वो जो है उन उ उ उनका उनका बाप भी कोई नहीं कर सकता स्वामी रामदेव को'
बाबा अरेस्ट तो होंगे या नहीं लेकिन हकला तो गए हो???? pic.twitter.com/gVHJLu998L— Dev Prakash Meena (@DevprakasMeena) May 26, 2021
Open Challenge to Narendra Modi. pic.twitter.com/2YTNMkdTZW
— Avishek Goyal (@AG_knocks) May 25, 2021