“अरेस्ट तो उनका बाप भी नहीं कर सकता स्वामी रामदेव को”: डॉक्टरों और एलोपैथिक पर विवाद को लेकर अपनी गिरफ्तारी की बढ़ती मांगों के बीच पतंजलि के संस्थापक का वीडियो वायरल; जमकर हुए ट्रोल

0

पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के संस्थापक और योग गुरू बाबा रामदेव पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसको लेकर जमकर विवाद भी देखने को मिल रहा है। डॉक्टरों और एलोपैथिक पर विवाद को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स रामदेव की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लगातार ट्वीट कर रहे है। इस बीच, रामदेव का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी गिरफ्तारी की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे है कि गिरफ्तार तो उनका बाप भी नहीं कर सकता उनको।

रामदेव
file photo

वायरल वीडियो में रामदेव कहते है, “खैर, अरेस्ट तो उनका बाप भी नहीं कर सकता स्वामी रामदेव को।” इस वीडियो में रामदेव कहते दिख रहे हैं कि वो लोग कभी सोशल मीडिया में रामदेव की गिरफ्तारी का ट्रेंड चलाते हैं तो कभी ट्रेंड चलाते हैं कि रामदेव ठग है। चलाने दीजिए। अब ये गुण हम भी सीख गए हैं। और जो हम लोग ट्रेंड चलाते हैं वो सबसे ऊपर भी रहता है।

स्वामी रामदेव का यह बयान कब और कहां का है इस बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते रामदेव पर निशाना साध रहे हैं। कुछ यूजर्स कह रहे है कि रामदेव अब कानून से ऊपर हो गए हैं कि ऐसी बातें कर रहे हैं। कुछ यूजर्स रामदेव के इस वीडियो पर केंद्र सरकार को भी ट्रोल कर रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleट्विटर ने अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ट्वीट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ घोषित किया, सीएम रमन सिंह ने कसा तंज
Next articleभारत सरकार के नए आईटी नियमों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा व्हाट्सएप, कहा- नई नीति प्राइवेसी को खत्म कर देगी