आसिफ अली के 4 छक्के मारने पर पाकिस्तान की महिला पत्रकार ने हरभजन सिंह को किया ट्रोल, भारतीय क्रिकेटर ने भी दिया ये जवाब

0

पाकिस्तान ने 29 अक्टूबर की रात को अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत में आसिफ अली का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 19वें ओवर में 4 छक्के जड़ टीम को एक ओवर बाकी रहते शानदार जीत दिलाई। आसिफ अली की इस शानकारी पारी की भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर तारीफ की। जिसके बाद पाकिस्तान की महिला पत्रकार ने उनपर तंज कसा तो सिंह ने भी पलटवार करते हुए उन्हें जवाब दिया।

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने आसिफ अली की तारीफ करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, आसिफ अली ने आखिरी गेंद पर सिंगल लेने से मना कर किया और अगले ओवर में चार छक्के मारकर काफी आत्मविश्वास दिखाया..। क्लीन एंड पावरफुल हिटर। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट को #AFGvPAK #T20WorldCup @StarSportsIndia पर टैग भी किया।

इसके बाद पाकिस्तानी की पत्रकार सुमैरा खान ने हरभजन सिंह को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘हरभजन सिंह एक बार फिर 4 छक्के, वाकओवर चाहिए?’

हरभजन सिंह ने भी उन्हें करारा जवाब दिया। हरभजन ने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। हरभजन ने उस स्क्रीनशॉट के जरिए सुमैरा खान पर कटाक्ष किया था।

हरभजन ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे आशा है इतनी अंग्रेजी तुम्हें समझ आ जाएगी या फिर कोई तुम्हें उसे उर्दू/हिंदी में समझा सकता है? मुझे लगता है कि वैसे इतनी अंग्रेजी तुम्हें समझ में आनी चाहिए और साथ में थोड़ी शर्म भी।’

हरभजन के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए सुमैरा खान ने लिखा, ‘काका हरभजन सिंह जिस दिन आप करतारपुर साहिब जाने का फैसला लेंगे, तब सीमा पर मैं आपका स्वागत करूंगी। महान बाबा जी से औरत से सम्मानपूर्वक बात करना सीखें…। हम पाकिस्तान वाले पड़ोसियों के साथ ऐसा करते हैं। बाबा जी की माता की समाधि पर भी ले चलेंगे। इंशाल्लाह।’

Previous articleलगभग एक महीने बाद जेल से बाहर निकले आर्यन खान, पिता शाहरुख खान खुद पहुंचे थे लेने
Next articleमंगलसूत्र के विज्ञापन पर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को वकील ने भेजा कानूनी नोटिस