केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी की निगाह से बचते रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम बुधवार को नाटकीय अंदाज में कांग्रेस मुख्यालय में प्रकट हुए और प्रेस कांफ्रेस में खुद को निर्दोष बताया। यहां से वह अपने जोर बाग स्थित आवास पहुंचे, जहां उन्हें सीबीआई ने हिरासत में ले लिया। सीबीआई उन्हें उनके घर से हिरासत में लेकर CBI हेडक्वॉर्टर ले गई जहां चिदंबरम को अधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि उनसे सीबीआई के अधिकारियों ने रात में ही पूछताछ शुरू कर दी थी। वहीं, आज उन्हें राउज ऐवेन्यू स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इससे पहले कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन खत्म करने के बाद पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम जैसे ही जोर बाग स्थित अपने घर पहुंचे, थोड़ी ही देर बाद के अधिकारियों की टीम दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ वहां पहुंच गई। घर का दरवाजा बंद था, जिसके बाद सीबीआई अधिकारी दीवार फांद कर चिदंबरम के घर में प्रवेश किए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम भी वरिष्ठ कांग्रेस नेता को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची।
इसके पहले चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और वहां उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका मंगलवार को खारिज कर दिए जाने के बाद उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।