विपक्ष की आलोचना करने के लिए कांग्रेस ने आज उमर अब्दुल्ला पर तंज कसते हुए कहा कि नेशनल कान्फ्रेंस के नेता को अपने राज्य पर ध्यान देना चाहिए और अपने लोगों के मुद्दों का समाधान करना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि विपक्ष को 2019 को भूल जाना चाहिए और 2014 लोकसभा चुनावों की योजना बनानी चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला करने के लिए किसी भी नेता की पूरे देश में स्वीकार्यता नहीं है।
At this rate we might as well forget 2019 & start planning/hoping for 2024.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 11, 2017
पीटीआई की खबर के अनुसार, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘अच्छा होगा कि राज्य के नेता राष्ट्रीय राजनीति पर बयान देने के बजाए अपने राज्य और वहां के लोगों पर ध्यान दें। उमर अब्दुल्ला हमारे मित्र हैं, हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन उन्हें नेशनल कांफ्रेंस और जम्मू-कश्मीर के मामलों पर ध्यान देने की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस पीडीपी से बुरी तरह हार गई और आज तक अपनी जड़ें नहीं जमा सकी। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस उसका सहयोग करेगी, हमने साथ मिलकर सरकार चलाई है। अच्छा होगा कि क्षेत्रीय नेता राष्ट्रीय राजनीति पर बयान देने के बजाए अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत करें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ट्विटर पर लगे रहने के बजाए उनके लिए अच्छा रहेगा कि अपना ध्यान लोगों की समस्याओं पर लगाएं। इससे आगामी चुनाव में उनके अनुभव अच्छे रहेंगे।’’