बॉलीवुड के अवॉर्ड फंक्‍शन में ओमपुरी की अनदेखी को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया ‘शर्मनाक’

0

ओमपुरी के निधन के बाद भारत में लगातार कई बाॅलीवुड अवाॅर्ड फंक्शन आयोजित होते रहे है। जिनमें उन्हें बिल्कुल याद नहीं किया गया। एक बेमिसाल अभिनेता को इस तरह से भूला देने पर मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को गहरी चोट पहुंची है।

ऑस्‍कर के अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर जब ओमपुरी को श्रद्धांजलि दी गई तो ऐसे में बाॅलीवुड के लिए ओमपुरी को यूं भूला देने को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘शर्मनाक’ बताया। रविवार को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हुए ऑस्‍कर पुरस्‍कारों में इस साल उन कलाकारों को श्रद्धांजलि दी गई जो इस साल इस दुनिया को छोड़कर चले गए. इस अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर भारतीय दिवंगत अभिनेता ओमपुरी को भी श्रद्धांजलि दी गई थी।

इस बात से आहत होकर नवाजुद्दीन ने एक ट्वीट किया, ‘ द अकादमी ऑस्‍कर ने दिवंगत अभिनेता ओमपुरी को श्रद्धांजलि देकर सम्‍मान दिया, लेकिन बॉलीवुड के अवॉर्ड फंक्‍शन में किसी ने एक शब्‍द भी उनके बारे में नहीं बोला। शर्मनाक।’

Previous articleधार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR दर्ज
Next articleशहीदों की पत्नियों पर विवादित टिप्‍पणी करने वाले BJP समर्थित MLC पर अन्ना हजारे ने जताई आपत्ति