कोरोना वायरस: भारत में 30 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, 56 हजार से अधिक लोगों की मौत

0

भारत समेत दुनियाभर में घातक कोरोना वायरल का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले रविवार को 30 लाख के आंकड़े को पार कर गए, जबकि 16 दिन पहले ही यह संख्या 20 लाख के पार पहुंची थी। वहीं, अब तक 56 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 22,80,566 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.90 प्रतिशत हो गई है।

कोरोना वायरस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के अंतराल में देश में संक्रमण के 69,239 नये मामले आने के साथ कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 30,44,940 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण 912 और लोगों की मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या 56,706 हो गई।

देश में अब कोविड-19 के मामलों में मृत्यु दर घटकर 1.86 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय कोरोना वायरस के 7,07,668 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो अब तक आए कुल मामलों का 23.24 प्रतिशत हैं। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख से अधिक हो गये थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 22 अगस्त तक देश में कुल 3,52,92,220 नमूनों की जांच हो चुकी है। शनिवार को 8,01,147 नमूनों की जांच हुई है।

देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए। वहीं, दुनियाभर में अभी तक 2.29 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleकांग्रेस के दिग्गज नेता का दावा- असम में BJP के सीएम उम्मीदवार हो सकते हैं पूर्व CJI रंजन गोगोई
Next articleआगरा: एक हफ्ते से घर पर खाने को नहीं था कुछ, भूख और बुखार से 5 वर्षीय बच्ची की मौत; लॉकडाउन के चलते बेरोजगार था परिवार