भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तानी कलाकारों पर कोई प्रतिबंध नहींः सूचना प्रसारण मंत्री

0
पाकिस्तानी कलाकारों को चल रहे विवाद पर सरकार ने अपना रूख साफ करते हुए कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। एक कार्यक्रम में शिरकत के दौरान बोलते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा फिल्म निर्माताओं को उन्हें काम देते समय लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।
जबकि ‘ए दिल है मुश्किल’ को लेकर एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि एमएनएस के बीच मध्यस्थता करने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने सेना कल्याण कोष में निर्माताओं से पांच करोड़ रूपये जमा करने को कहे जाने के मामले में कुछ गलत नहीं किया। उन्होंने कहा कि कला की कोई सीमा नहीं होती लेकिन देशों की सीमा होती हैं। कलाकारों की भी जिम्मेदारी होती है कि वे लोगों की भावनाओं को आहत नहीं करें।
Previous articleKerala priest arrested for alleged sexual assault on seminary student
Next articleArun Jaitley for new cess for compensating states on GST