“आपकी औकात नहीं है जो तुम मुझे खरीद सको अगर हिम्मत है तो खरीद कर दिखाओ”: न्यूज़ 24 पर लाइव डिबेट के दौरान BJP प्रवक्ता ने संदीप चौधरी को बताया ‘बिकाऊ पत्रकार’ तो एंकर ने दिया करारा जवाब; वीडियो वायरल

0

हिंदी समाचार चैंनल न्यूज़ 24 के लाइव डिबेट शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा प्रवक्ता प्रेम कुमार शुक्ला और एंकर संदीप चौधरी के बीच जोरदार बहस देखने को मिल रही है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, चर्चा के दौरान भाजपा प्रवक्ता ने जब संदीप चौधरी की पत्रकारिता पर सवाल उठाया तो एंकर ने भी पलटवार करते हुए कहा कि आपकी हिम्मत नहीं है कि आप मुझे खरीद सकें। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

संदीप चौधरी

दरअसल, डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता प्रेम कुमार शुक्ला ने एंकर से कहा कि आपमें बिल्कुल भी संयम नहीं है। साथ ही यह भी कहा कि क्या आप बिकाऊ पत्रकारों में शामिल हो गए हैं? इस पर एंकर ने कड़ी आपत्ति जताई। अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए एंकर ने कहा कि, खरीद के दिखाओं न औकात नहीं है आप की। आपकी हिम्मत नहीं है कि आप मुझे खरीद सकें।

इसपर प्रेम शुक्ला ने कहा, बिके हुए टीवी पत्रकारों के बारे में क्या बात करना, बिके हुए को क्या खरीदे। एंकर ने प्रवक्ता से कहा कि आपने केवल दो दिन पत्रकारिता की थी। उसके बाद कभी शिवसेना में तो कभी भाजपा में गए। इसलिए मुझे पत्रकारिता का पाठ न पढ़ाएं। एंकर ने कहा, आपको लगता है कि आप किसी को कुछ भी कहकर चले जाएंगे।

डिबेट शो के इस हिस्से का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। एक यूजर ने लिखा, “संदीप चौधरी क्यों ऐसे दो टके के घटिया लोगों को बुलाते हो । जिन लोगों ने अपना ईमान बेच दिया हो, उनसे क्या उम्मीद रख सकते हैं। आपको इस घटिया इंसान के ख़िलाफ़ Defamation case करना चाहिए।”

एक अन्य ने लिखा, “इन लोगों को भाजपाइयों की यही मोरल हो गया! बोखलाहट साफ दिखाई दे रही है!सारे चैनलों को तों इन भाजपाइयों ने खरीद लिया है!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये बीजेपी में कितने कार्टून भरे पड़े हैं यार।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Previous articleग्वालियर: डांसर नहीं बन पाने से दुखी 16 वर्षीय छात्र ने की खुदकुशी, सुइसाइड नोट में पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह तक के नाम; बताई अपनी अंतिम इच्छा
Next article“इससे कोई कद नहीं घटता”: राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर किए जाने पर बोलीं BJP सांसद मेनका गांधी