देश का जाना माना न्यूज चैनल NDTV से एक बड़ी खबर आ रही है। NDTV में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत निधि सेठी को चैनल ने दो हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया है। बता दें कि पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर निधि ने अपने व्यक्तिगत फेसबुक अकाउंट पर एक विवादास्पद टिप्पणी की थी।
चैनल प्रबंधन ने फिलहाल निधि को दो हफ्ते के लिए सस्पेंड किया है और आगे की जांच के लिए मामले को चैनल के अनुशासन समिति को सौंप दी गई है। एनडीटीवी के आफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर उपरोक्त जानकारी दी गई है।
एनडीटीवी ने बयान जारी कर कहा कि उनकी कंपनी अपने वेबसाईट की डिप्टी एडीटर द्वारा दुखद पुलवामा आतंकी हमले को लेकर व्यक्तिगत फेसबुक अकाउंट पर की गई इस तरह की टिप्पणी की पुरजोर निंदा करती है। उन्हें दो हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है। कंपनी की अनुशासन समिति आगे की कार्रवाई के संबंध में फैसला लेगी।
NDTV strongly condemns what a Deputy News Editor of our website posted on her personal Facebook page about the tragic and dastardly Pulwama terror attack. She has been suspended for 2 weeks, effective immediately, while the company’s Disciplinary Committee weighs further action.
— NDTV (@ndtv) February 15, 2019
बता दें कि जम्मू कश्मीर में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने पुलवामा जिले में 100 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों से भरे एक वाहन को सुरक्षाबलों की बस से टकरा दिया था।