आर्यन खान मामले की जांच कर रहे NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस पर लगाया जासूसी का आरोप, दर्ज कराई शिकायत

0

मुंबई में हाल में एक क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ का भंडाफोड़ करने के मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि यहां कुछ पुलिसकर्मी उनकी गतिविधियों और उनके अधिकारियों का ‘अवैध रूप से पीछा’ कर रहे हैं।

समीर वानखेड़े
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

एनसीबी अधिकारी के अनुसार, वानखेड़े नियमित रूप से उपनगर ओशिवारा में कब्रिस्तान जाते थे, जहां उनकी मां को 2015 में उनकी मृत्यु के बाद दफनाया गया था। उन्होंने कहा कि कथित तौर पर ओशिवारा थाने के दो अधिकारी कब्रिस्तान गए और वानखेड़े की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी फुटेज लिया। वानखेड़े ने कथित निगरानी पर ध्यान दिया और मामले को लेकर महाराष्ट्र पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया।

एनसीबी के अधिकारी ने कहा कि वानखेड़े ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और इस दावे के समर्थन में ओशिवारा कब्रिस्तान के सीसीटीवी फुटेज भी संलग्न किए गए हैं। निगरानी को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों ने मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की है।

2 अक्टूबर को एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एजेंसी की एक टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा था। एजेंसी ने दावा किया कि छापेमारी में ड्रग्स जब्त किया गया है। इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है।  वह इस समय न्यायिक हिरासत में है और मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है।

वहीं, हाल ही में यह शक भी जताया गया कि आर्यन खान की गिरफ्तारी राजनीति से जुड़ी हुई है। इस छापेमारी के बाद महाराष्ट्र सरकार में शामिल शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने एनसीबी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया था कि छापा फर्जी था और इसमें बीजेपी के नेता समेत कई बाहरी लोग संलिप्त थे। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleदिल्ली पुलिस आयुक्त के तौर पर राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका हाई कोर्ट में खारिज
Next articleदिल्ली पुलिस ने संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को किया गिरफ्तार, AK-47 राइफल और फर्जी आईडी भी बरामद; पूछताछ जारी