“BJP से जुड़े 3 लोगों को NCB ने छोड़ा”: मुंबई के क्रूज जहाज पर छापेमारी मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने किया चौंकने वाला खुलासा

0

मुंबई के तट पर एक क्रूज जहाज पर ड्रग्‍स पार्टी मामले में छापेमारी को लेकर राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने शनिवार को सनसनीखेज खुलासा किया था।

नवाब मलिक
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि, “मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद एनसीबी के समीर वानखेड़े ने कहा था कि 8-10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। लेकिन सच्चाई यह है कि 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था। बाद में 3 लोगों को छोड़ दिया गया, जिसमें- ऋषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला को रिहा कर दिया गया।”

उन्होंने आगे कहा, “हम एनसीबी से पूछना चाहते हैं कि जब उन्होंने क्रूज शिप छापे के बाद 11 लोगों को हिरासत में लिया था, तो उन्होंने किसके निर्देश पर 3 लोगों को रिहा किया था। हम एनसीबी से तथ्यों को प्रकट करने की मांग करते हैं। हमें लगता है कि समीर वानखेड़े और भाजपा नेता के बीच कुछ बात हुई होगी।”

नवाब मलिक ने कहा, “एनसीबी से सवाल है कि आपने 1300 लोगों के जहाज पर रेड किया। 12 घंटे रेड चली, 11 लोगों को सलेक्ट करके हिरासत में लिया। एनसीबी को इसकी जानकारी देनी पड़ेगी कि इन तीन लोगों को छोड़ने का आदेश आपको किसने दिया। भाजपा के दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र के नेताओं ने इनको छोड़ने का आदेश दिया।”

नवाब मलिक ने आगे कहा, “मुंबई पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल को इसकी स्वतंत्र जांच करनी चाहिए। मैं सीएम को भी लिखूंगा। यदि आवश्यक हो, तो छापे की जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन किया जाना चाहिए।”

गौरतलब है कि, शनिवार रात एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर छापेमारी के बाद आर्यन खान, मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेंट समेत आठ को हिरासत में लिया था। लंबी पूछताछ के बाद रविवार को इन्हें औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया।

Previous articleलखीमपुरी खीरी हिंसा: क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का आरोपी बेटा आशीष मिश्रा, पूछताछ जारी; सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
Next articleनोएडा: 18वीं मंजिल से कूदकर 22 वर्षीय युवती ने की आत्‍महत्‍या, जांच में जुटी पुलिस