VIDEO: देखिए कैसे मुस्लिम शख्स का गला पकड़कर जबरन बुलवाया ‘जय श्री राम’, दी गालियां

0

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गुंडागर्दी की सारी हदे ही पार कर दी हैं। कथिततौर पर वीडियो में आप देख सकते है कि, कैसे कार में बैठा शख्स एक मुस्लिम व्यक्ति से जबरन ‘जय श्री राम’ बुलवाने पर मजबूर कर रहा है।

कार में बैठा एक शख्स उससे कहता है बोल-जय श्री राम, डर के मारे ये व्यक्ति तुरंत बोलता है जय श्री राम, फिर कार में कार में बैठा व्यक्ति गुस्से में बोलता है, ‘बोलो भगवान राम चन्द्र की जय। डरा सहमा व्यक्ति मुस्कुराने की कोशिश करता है। लेकिन कुछ कट्टर लोगों के बीच फंस जाने का भय उसके चेहरे से छुप नहीं पाता है वह तुरंत बोलता है भगवान राम चन्द्र की जय।

https://youtu.be/K2Qg_4GON5c

लेकिन उसके बाद भी कार में बैठा शख्स उसे गंदी-गंदी गालिया देता है इतना ही नही कार में बैठा शख्स मारने-काटने की बात भी कर रहा हैं। लेकिन फिर भी डरा हुआ मुस्लिम शख्स उसकी बात को सुनता रहता है। फिलहाल यह वीडियो कब और कहा का है, ‘जनता का रिपोर्टर’ इस की पुष्टि नही करता है। लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Previous articleCBI files charge sheet against ex-top Chhattisgarh officer
Next articleराजस्थान: चित्तौड़गढ़ में अज्ञात लोगों ने कश्मीरी छात्रों के साथ की मारपीट