TRP घोटाले मामले में एक और पर गिरी गाज, मुंबई पुलिस ने रेटिंग एजेंसी BARC के पूर्व COO को किया गिरफ्तार

0

मुंबई पुलिस ने कथित टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग प्वांइट) घोटाला मामले के संबंध में ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (बार्क) के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बताया कि टीआरपी मामले की जांच कर रही मुंबई अपराध शाखा के दल ने बार्क के पूर्व सीओओ रोमिल रामगढ़िया को दोपहर को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में यह 14वीं गिरफ्तारी है। रामगढ़िया 2014 से 2020 के दौरान बार्क के सीओओ थे।

मुंबई पुलिस
(Anshuman Poyrekar/HT Photo)

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के दौरान, मामले में रामगढ़िया की कथित संलिप्तता का पता चला, जिसके बाद उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।’’ गिरफ्तारी के बाद रामगढ़िया को एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को 19 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने अदालत में कहा कि उन्हें मामले के संबंध में आरोपी से पूछताछ करनी है इसलिए आरोपी को पुलिस हिरासत में सौंप दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पुलिस को आरोपी से इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी लेने हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “जांच के दौरान यह सामने आया कि रामगढ़िया ने कथित तौर पर कुछ टीवी चैनलों को उनकी टीआरपी बढ़ाने के लिए गोपनीय जानकारी उपलब्ध कराई।” उन्होंने कहा, “अपराध शाखा के अधिकारियों को रामगढ़िया का कथित व्हाट्सएप्प संवाद भी मिला जो एआरजी आउटलायर कंपनी के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ किया गया था। रिपब्लिक टीवी चैनल इस कंपनी का है।”

अधिकारी ने कहा, “रामगढ़िया, 2014 से 2020 तक बार्क का सीओओ थे और उन्हें चैनलों के संबंध में महत्वपूर्ण और गोपनीय जानकारी प्राप्त थी। चैनलों के दर्शकों की संख्या और रेटिंग द्वारा जुटाई गई जानकारी तक उनकी पहुंच थी।” उन्होंने कहा कि आरोपी के पास उन घरों की भी जानकारी थी जहां बैरोमीटर लगाए गए थे। अधिकारी ने कहा, “अपराध शाखा इसकी जांच कर रही है कि यह जानकारी कुछ चैनलों से साझा करने के बदले में क्या रामगढ़िया को कुछ आर्थिक लाभ हुआ था।”

बता दें कि, रविवार को पुलिस ने इस मामले के संबंध में रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास खानचंदानी को गिरफ्तार किया था। हालांकि, खानचंदानी को बुधवार को अदालत ने जमानत दे दी थी।

Previous articleTV rating agency BARC’s former COO arrested by Mumbai Police in TRP scam case days after Arnab Goswami’s CEO taken in custody
Next articleदिल्ली घराना के संगीतकार उस्ताद इकबाल अहमद खान का निधन, 66 साल की उम्र में ली अंतिम सांस