बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से जुड़े मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ लग रहे तमाम तरह के आरोपों की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने एक एसीपी स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया है। बता दें कि, एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए एसीपी स्तर के अधिकारी की नियुक्ति की है। वानखेड़े के खिलाफ मिली सभी शिकायतों की जांच अधिकारी द्वारा की जाएगी। मुंबई के चार पुलिस थानों को अब तक ऐसी शिकायतें मिली हैं।
Mumbai Police appoints an ACP-level officer to investigate the allegations levelled against NCB Zonal Director Sameer Wankhede. All the complaints received against Wankhede will be probed by the officer. Four Police stations in Mumabai have received such complaints so far.
— ANI (@ANI) October 27, 2021
बता दें कि, इस मामले की जांच करने के लिए एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह समेत एनसीबी की पांच सदस्यीय टीम दिल्ली से मुंबई पहुंच गई है। पांच सदस्यीय टीम मुंबई क्रूज ड्रग्स केस के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल द्वारा लगाए गए आरोप की जांच करेगी।
A five-member team of NCB, including DDG NCB Gyaneshwar Singh, arrives in Mumbai from Delhi. The team will probe the allegations of corruption made by Prabhakar Sail, who is a witness in the drugs-on-cruise matter of Mumbai. pic.twitter.com/qzdBa0Frmc
— ANI (@ANI) October 27, 2021
बीते रविवार को ड्रग बस्ट मामले में एक स्वतंत्र गवाह और केपी गोसावी के निजी अंगरक्षक प्रभाकर सेल ने आरोप लगाया कि उन्होंने गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 18 करोड़ के सौदे के बारे में हुई बात सुनी है। सेल ने आरोप लगाया कि इसमें से 8 करोड़ कथित तौर पर एनसीबी जोनल निदेशक समीर वानखेड़े को दिए जाने थे।
आर्यन खान ड्रग्स केस के सामने आने के बाद से ही मंत्री नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े के खिलाफ हमलावर हैं। उन्होंने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर लोगों को फर्जी केस में फंसाने और उगाही तक का आरोप लगाया है। मलिक ने समीर वानखेड़े पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल करने का भी आरोप लगाया है।