पत्नी के साथ फोटो पोस्ट करने पर मौहम्मद शमी फिर से सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

0

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गैंदबाज मोहम्मद शमी ने 23 दिसंबर को अपनी पत्‍नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की जिसके बाद वह धार्मिक कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए थे।

शमी को फेसबुक पर पत्नी के संग पोस्ट किए गए एक फोटो की वजह से ट्रोल किया गया। कई लोगों ने भद्दे कमेंट्स किए और लिखा कि वह आगे से अपनी पत्नी की स्लीवलेस ड्रेस में फोटो शेयर ना करें। कई ने तो उनकी पत्नी को सिर्फ हिजाब में फोटो खिंचवाने की सलाह दे डाली।

लेकिन कट्टरपंथियों को एक बार फिर करारा जवाब देते हुए मौहम्मद शमी ने अपनी पत्नी हसीना जहां के साथ सोशल मीडिया पर नए साल की बधाई देते हुए मौहम्मद शमी ने अपने पोस्ट में कहा, ना साथी है ना हमारा है कोई ना किसी के हम ना हमारा है कोई पर आपको देख कर कह सकते हैं एक प्यारा सा हमसफर है कोई… हैप्पी न्यू ईयर।

लोगों ने शमी कि सरहाना करते हुए सपोर्ट में कमेंट किए कि भद्दी टिप्पणियों के बाद शमी ने फिर ये हिम्मत दिखाई लोगों के लिए ये करारा जवाब हैं। वहीं फिर कुछ लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए धर्म की दुहाई दी है।

पढ़िए शमी के ट्विटर, फेसबुक यूर्जर के कुछ रिएक्शन जिन्होंने शमी के हौसले को सलाम किया है।

https://twitter.com/Raj93shrma/status/815427354268839936

https://twitter.com/Dayweekaa/status/815480863953735681

दूसरी तरफ शमी के इस फोटो पर कट्टरपंथियो ने फिर से अभद्र टिप्पणी करनी शुरु कर दी देखिए कुछ रिएक्शनस-

Previous articleBJP forms committee to probe AAP govt’s performance
Next articleFlush with higher deposits, SBI cuts lending rate by 0.9%