बिना हिजाब पत्नी की फोटो शेयर करने पर एक बार फिर कट्टरपंथियों के निशाने पर आए मोहम्मद शमी

0

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी बेटी की दूसरी सालगिरह के जश्‍न के मौके की अपनी पत्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने के बाद एक बार फिर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए। शमी ने अपनी बेटी की दूसरी सालगिरह के जश्न के मौके की अपनी पत्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया। कई कट्टरपंथियों का मानना है कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने हिजाब नहीं पहनकर पाप किया है। कुन्नामकुलम से शारुन के. ने गो टु हेल हैशटैग के साथ लिखा, ‘हिजाब के बिना आपकी पत्नी को देखकर दुख हुआ। शमी सर पाप कितना छोटा है, यह मत देखिए बल्कि यह देखिए कि आप किसकी बेकद्री कर रहे हैं।’ पेइचिंग से सैयद अख्तर ने लिखा, ‘क्या आप सालगिरह के जश्न पर हिजाब नहीं पहनकर दक्षिणपंथियों को खुश करना चाहते हो।’

पटना से मोहम्मद ताहिर फैसल ने लिखा, ‘शर्म में डूब गया हूं। क्या आप मुसलमान हैं? मुझे तो नहीं लगता। इस्लाम इस तरह से सालगिरह मनाने की इजाजत नहीं देता।’ शमी के प्रशंसकों ने हालांकि उनका बचाव किया है। मुंबई से प्रजय बासु ने लिखा, ‘तुम जैसे कीड़ों को गटर से बाहर आते देखकर दुख हो रहा है।’ बेंगलुरु के भाग्य तेजा ने लिखा, ‘तुम लोगों की तुच्छ मानसिकता कब बदलेगी।’

इससे पहले कल तीन युवाओं ने शमी को कथित तौर पर उस पर समय पीटा था जब वह घर लौट रहे थे। इस सिलसिले में पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पिछले साल क्रिसमस के जश्न के मौके पर भी शमी ट्रोलिंग का शिकार हुए थे जब उन्होंने वेस्टर्न ड्रेस में बेटी और पत्नी की तस्वीरें पोस्ट की थीं। नेल पालिश लगाए अपनी पत्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने के कारण इरफान पठान को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

पहले भी हो चुके हैं ट्रोल

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल दिसंबर में शमी ने जब बीवी के साथ अपने फेसबुक पेज पर फोटो डाली थी जिससे कुछ लोगों को ऐतराज जताया था। इसके अलावा दो दिन पहले ही टीम इंडिया के सदस्‍य रहे इरफान पठान को भी बीवी के साथ फोटो पोस्‍ट करने के लिए हाल ही में ट्रोल किया गया था।

Previous articleCracks in DIU BJP, Five members quit after losing Panchayat elections
Next articlePresidential Election results: Who will head the country?