पिछले तीन दिनों से लापता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र मोहम्मद अशरफ अली का अभी तक कोई सुराग नहीं, दिल्ली में मिली मोबाइल की अंतिम लोकेशन

0

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पढ़ रहे बिहार के अररिया के छात्र मोहम्मद अशरफ अली का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है, वह पिछले तीन दिनों से लापता हैं। उसकी लास्ट लोकेशन दिल्ली के आनंद विहार पर मिल है।

26 वर्षीय बीए (ऑनर्स) अंतिम वर्ष का छात्र मोहम्मद अशरफ अली मंगलवार को लापता हो गया था और एएमयू अधिकारियों ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, बिहार के अररिया का रहने वाला अशरफ अली स्पैनिश में बीए (ऑनर्स) कर रहा है और उसे मंगलवार को शमशाद बाजार में यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों द्वारा देखा गया था।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के एस.एस. साउथ हॉस्टल में अशरफ के रूममेट, अमजद अली ने कहा कि उसने आखिरी बार अशरफ से मंगलवार दोपहर 1 बजे हॉस्टल के कमरे में बात की थी। उसने कहा कि उसे नहीं पता कि अशरफ कहां है और उसका मोबाइल भी बंद है। बुधवार तड़के 3 बजे के आसपास अशरफ का सेल फोन कुछ सेकंड के लिए चालू हुआ था, लेकिन फिर से बंद हो गया।

यूनिवर्सिटी के आफताब हॉल के मुख्य द्वार के सीसीटीवी फुटेज में अशरफ को मंगलवार दोपहर लगभग 3.30 बजे बाहर निकलते हुए देखा गया। अमजद ने कहा, अशरफ को 26 फरवरी को ट्रेन से बिहार जाना था क्योंकि अनुवादक की नौकरी के लिए कोई सरकारी परीक्षा 28 फरवरी को होनी थी। उसने आगे कहा कि कई छात्रों ने ट्विटर पर उसके बारे में ट्वीट किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली है।

एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने सभी संभावित स्थानों पर उसका पता लगाने की कोशिश की है और उसके परिवार और रिश्तेदारों से भी संपर्क किया है, लेकिन उसके ठिकाने के बारे में किसी को जानकारी नहीं है।पुलिस अधीक्षक (अपराध) अरविंद कुमार ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है। उन्होंने कहा कि उसके मोबाइल का अंतिम लोकेशन दिल्ली के आनंद विहार में पाया गया था। हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं।

Previous article“Oh, and #DickTators do it too”: Indian Idol judge Vishal Dadlani loses cool at stadium being named after Narendra Modi, deletes tweets to focus on farmers’ protest
Next articleCBSE CTET Result 2021 Declared: CBSE ने जारी किया CTET 2021 का रिजल्ट, ctet.nic.in पर जाकर ऐसे करें चेक