गुजरात चुनाव: PM मोदी, राहुल गांधी और हार्दिक पटेल के रोड शो रद्द, अहमदाबाद पुलिस ने नहीं दी इजाजत

0

गुजरात में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है, दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के रोड शो को गुजरात पुलिस ने इजाजत नहीं दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि रोड शो से सड़क जाम की समस्या बढ़ेगी। पुलिस ने यातायात का हवाला देते हुए फिलहाल रोड शो रद्द कर दिया है। वहीं दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स में सुरक्षा कारणों को भी वजह बताया जा रहा है।

बता दें कि 21 विधानसभा सीटों वाले इस जिले में पीएम मोदी, राहुल गांधी के अलावा हार्दिक पटेल की चुनावी रैली का आयोजन होना था। पीएम मोदी की यह रैली सोमवार को करीब 8 बजे होनी थी। वहीं, राहुल गांधी भी सोमवार (11 दिसंबर) को शाम अहमदाबाद के विरमगाम इलाके में रोड शो करने वाले थे।

गौरतलब है कि गुजरात में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का कल आखिरी दिन होगा। राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, इस चरण में 93 सीटों के लिए मतदान होगा।

 

Previous articleपूर्व सेनाध्यक्ष ने किया गुजरात की चुनावी रैली में बोले गए PM मोदी के ‘झूठ’ का खुलासा
Next articleFrench journalist arrested for shooting documentary on pellet victims in Kashmir