जानिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी से क्या अनुरोध किया?

0

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं माननीय प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि वह आज के दिन उन लोगों को अनफाॅलो करेंगे जो महिलाओं का अपमान करते है, उन्हें धमकी देते है, और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

आपको बता दे कि आज के मौके पर पीएम मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया पर महिला दिवस पर अपना बधाई संदेश दिया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर गुरमैहर विवाद पर ताजा हमला बोला है। पूर्व में गुरमेहर कौर को एबीवीपी के लोगों की ओर से धमकियां मिली थी जिसमें उनके साथ बलात्कार किए जाने का भी आरोप था। सारे देश में ये मुद्दा सर्वाधिक सुर्खियों में रहा था।

इसी बात को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से ऐसे लोगो पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है साथ ही साथ वह उम्मीद कर रहे है कि ऐसे लोगों को पीएम मोदी अनफाॅलो करेगें।

आपको बता दे कि पूर्व में इस बात को लेकर काफी हंगाम मचा था कि पीएम ऐसे लोगों को फाॅलो करते है जो कई सारी अनैतिक गतिविधियों में शामिल है। जैसे सोशल मीडिया पर अभ्रद टिप्पणीयां करना आदी।

इसी बात को मुद्दा बनाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से ऐसे लोगों को अनफाॅलों करने का अनुरोध अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर किया।

Previous articleलड़कियों के लिए ‘लक्ष्मण रेखा’ वाले बयान पर घिरीं मेनका गांधी, सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा
Next articleमहिला दिवस: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ गायिका चिन्मयी श्रीपदा की मुहिम, ‘रेप की धमकी देने वालों के बंद हो अकाउंट’