मोदी जी मैं कोई राहुल गांधी, सोनिया गांधी या रोबर्ट वाड्रा नहीं हूँ जो डर जाऊं : अरविन्द केजरीवाल

1

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला साधते हुए कहा है कि वो कोई राहुल गांधी, रोबर्ट वाड्रा या सोनिआ गांधी नहीं हैं जो दर जाएंगे।

टैंकर घोटाले में खुद पर FIR होने के बाद केजरीवाल ने मंगलवार (21 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नए हमले का निशाना बनाया।

उन्होंने कहा फिर उस बात को दुहराया जो पिछले दिनों ट्वीट किया था कि पीएम मोदी कुछ भी कर लें, पर वह डरेंगे नहीं।

केजरीवाल ने कहा, ” ‘मैं सोनिया गांधी नहीं हूं जो झुक जायेंगे। जितनी मर्जी रेड करवा लो, मैं डरूंगा नहीं। मुझे बेईमानी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है। मैं कोई रोबर्ट वाड्रा नहीं हूँ जिसके साथ आप डील कर लेंगे और मैं राहुल गांधी भी नहीं हूँ जिसे आप डरा लेंगे। ”

केजरीवाल ने आगे कहा , “अगर पीएम मोदी दलितों पर अत्याचार करेंगे तो मैं दलितों के साथ खड़ा नजर आउंगा। अगर मोदी गन्ना किसानों की नहीं सुनेंगे तो मैं उनके हक में आवाज उठाउंगा। अगर आप FDI लाकर देश को विदेशियों के हाथों बेच देंगे तो मैं विरोध करूंगा। एनडीएमसी अधिकारी एमएम खान के हत्या में आपके सांसद का नाम आएगा तो मैं उनका विरोध करूंगा।”

मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाले, राजस्थान में वसुंधरा राजे और ललित मोदी से जुड़े घोटालों और गुजरात में मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल से जुड़े ज़मीन घोटालों का ज़िक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘अगर आप व्यापम में शिवराज सरकार को बचाने की कोशिश करेंगे तो मैं आवाज उठाउंगा, अगर आप ललित मोदी केस में वसुंधरा राजे की मदद करेंगे तो मैं आवाज उठाउंगा। जमीन घोटाले में आप आनंदीबेन पटेल को बचाएंगे तो मैं आपके खिलाफ खड़ा रहूंगा।’

Previous articleGirl critical in Karnataka after being forced to drink toilet cleaning fluid
Next articleकेरल की मंत्री ने योग समारोह में श्लोक के उच्चारण पर उठाये सवाल