इस पत्र में सुमन ने कहा कि पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा सैनिकों को बेइज्जत किए जाने की घटनाएं हो रही हैं। महिला ने कहा है कि चुनाव से पहले वह बडे-बडे दावे कर रहे थे। कश्मीर में सैनिक लगातार मर रहे हैं और सरकार व मंत्री केवल निंदा करने के बाद चुप हो जाते हैं।
56 साइज वाली इस ब्रा को लेकर जैसे ही सुमन ने जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारियों के सामने इस ब्रा और ज्ञापन को रखा तो सैनिक बोर्ड के अधिकारी सकते में आ गए, वीडियो में यह देखा जा सकता है। अधिकारी हैरान हो गए लेकिन वह अपने पति के साथ आई थी जो अधिकारियों ने उनके ज्ञापन को लिया और उसे प्रधानमंत्री कार्यालय तक भेजने का आश्वासन दिया।
धर्मबीर काजला सेना की जाट रेजीमेंट में बतौर हवलदार तैनात थे और उन्हें 1997 और 2003 में राष्ट्रपति के द्वारा सेना मेडल सम्मानित भी किये जा चुके हैं। वह करीब 11 सालों तक कश्मीर के दुर्गम इलाकों में तैनात रहें है।