देश की राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील की सप्लाई में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यहां स्थित एक सरकारी स्कूल में बच्चों को परोसे जाने वाले मिड डे मील में सांप मिला है। सांप का बच्चा मिलने से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फरीदाबाद के सरकारी राजकीय कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले खाने में एक छोटा सांप मिलने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलते ही बच्चों को खाना खाने से रोक दिया गया, लेकिन तब तक कुछ बच्चे इसे खा चुके थे।
#Visuals: A small snake found in mid-day meal at a government school at NH-2 in Faridabad, Haryana (May 11). pic.twitter.com/PlFqmNQrx3
— ANI (@ANI) May 12, 2017
मिड डे मील खाने के बाद कई बच्चों ने तुरंत उल्टियां भी कीं, खाना खा चुके बच्चों के इसके बाद अस्पताल ले जाया गया। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब प्रिंसिपल और शिक्षक खाने को चख रहे थे। उसी वक्त उन्होंने खाने में सांप देखा और तु्रंत बच्चों को इसे खाने से रोका गया।