हरियाणा के रोहतक में गुरुवार को कई दक्षिणपंथी संगठनों के सदस्यों ने एक चर्च में जबरन घुसने की कोशिश की। हालांकि, इस दौरान पुलिस पुलिस ने उन्हें रोक दिया। भीड़ ने आरोप लगाया कि चर्च धर्म परिवर्तन कर रहा है। पुलिस ने कहा कि उन्हें धर्मांतरण के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली और काफी हंगामे के बाद भीड़ को काबू किया गया।
वहीं, चर्च के सहायक पादरी ने संवाददाताओं से कहा, “लोग यहां किसी अन्य पूजा स्थल की तरह भक्ति से आते हैं। हमने कभी किसी को यहां आने के लिए मजबूर नहीं किया।” उन्होंने कहा कि पुलिस ने कल शाम उनसे मुलाकात की और उन्हें संभावित प्रदर्शन के बारे में सूचित किया और स्थिति का निरीक्षण किया। बता दें कि, भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश की तर्ज पर धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने की योजना बना रहा है।
रोहतक के डिप्टी कमीश्नर कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि ऐसा कुछ हो सकता है। लेकिन धर्मांतरण के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने भी अपनी जांच की है, पर ऐसा कुछ भी नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि, करीब छह साल से लोग रविवार और गुरुवार को चर्च में प्रार्थना सभाएं करते आ रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद चर्च में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया।
कुमार ने भीड़ का जिक्र करते हुए कहा, “एक सभा थी जिसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। इसलिए इसे तितर-बितर कर दिया गया।” उन्होंने कहा कि अब स्थिति सामान्य है।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]