योग गुरु बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, पतंजलि योग पीठ के अलग-अलग 3 संस्थानों में 83 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है। हालांकि, इस बात को लेकर बाबा रामदेव के प्रवक्ता ने साफ इनकार किया है। उन्होंने ट्वीट कर ऐसी ख़बरों को झूठा करार दे दिया है।
जी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, CMO डॉ. एस के झा ने बताया कि 10 तारीख से लेकर 30 तारीख तक पतंजलि योगपीठ में 83 लोग पॉजिटिव आए हैं। जिसमें 46 कोरोना संक्रमित पतंजलि योग पीठ, 28 योग ग्राम और 9 कोरोना संक्रमित आचार्यकुलम में मिले हैं। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी 1-2 केस आते रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमितों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रहा है। जांच में जो भी लोग पॉजिटिव आए हैं, उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है।
सीएमओ ने आगे यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जरूरत पड़ने पर स्वामी रामदेव की भी कोरोना जांच कर सकती है।
वहीं, स्वामी रामदेव के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने ट्वीट करते हुए इस बात का खंडन किया है। तिजारावाला ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दावा किया गया कि मीडिया में चल रही बाबा रामदेव के संस्थानों में कोरोना संक्रमण फैलने की खबरें असत्य हैं।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मीडिया में भ्रामक/निराधार अफवाहों का संज्ञान लेकर हम आगाह करते हैं कोई झूठी खबर ना चलाए। IPD इनडोर मरीजों की आवश्यक #कोरोना की टेस्टिंग के लिए सेंटर बना रखा है। जो पोजिटिव आए उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाता। #योगग्राम #निरामयम #आचार्यकुलम #पतंजलि संस्थानों में कोई पोजिटिव नहीं है।”
मीडिया में भ्रामक/निराधार अफवाहों का संज्ञान लेकर हम आगाह करते हैं कोई झूठी खबर ना चलाए।
IPD इनडोर मरीजों की आवश्यक #कोरोना की टेस्टिंग के लिए सेंटर बना रखा है। जो पोजिटिव आए उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाता।#योगग्राम #निरामयम #आचार्यकुलम #पतंजलि संस्थानों में कोई पोजिटिव नहीं है pic.twitter.com/w66gVndIBi
— Tijarawala SK (@tijarawala) April 22, 2021
इस मामले के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग रामदेव और कोरोना महामारी के बीच उतारे गए उनके उत्पाद कोरोनिल पर तंज कस रहे हैं।