बीजेपी विधायक स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा- ‘ईवीएम नहीं मायावती की सोच ही खराब है’

0

भाजपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाए जाने की बात का जवाब देते हुए कहा है कि ईवीएम नहीं मायावती की सोच ही खराब है. स्वामी प्रसाद ने कहा कि मायावती की राजनीति खत्म हो गई है, उनका संकल्प पूरा हो गया है।

उन्होंने कहा कि जब बसपा के सभी पदों से इस्तीफा दिया था तो यह कहा था कि मायावती को राजनीति सिखा दूंगा या उन्हें सुधार दूंगा। उत्तर प्रदेश में मायावती की राजनीति खत्म हो गई है उनका बोरिया बिस्तर बंध गया है।

फैजाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए स्वामी मौर्य ने कहा कि ईवीएम खराब नहीं हुआ है बल्कि मायावती की सोच खराब है। चुनाव से पहले स्वामी मौर्य ने बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। स्वामी ने मायावती पर दलित नहीं बल्कि दौलत की बेटी होने का आरोप लगाया था।

आपको बता दे कि प्रदेश में बसपा को बेहद कम सीटें मिलने से नाराज बसपा सुप्रीमो मायावती ने ईवीएम मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाया था जिसके पलटवार में स्वामी प्रसाद मौर्या ने उनकी सोच खराब होने का आरोप लगाया है।

Previous articleSensational charges of molestation against TVF chief by former women employees
Next articleScotland to once again seek independence from UK, this time over Brexit