मायावती इस बात पर हैरान है कि आखिर मुस्लिम वोट बीजेपी को क्यों गया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की है। उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी जांच कराने की मांग की है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है मैं अमित शाह और पीएम मोदी को चेतावनी देते हुए कहती हूं कि वह अगर सच्चे है तो चुनाव आयोग से इस इलैक्शन को रद्द करने की मांग करें और बैलेट पेपर से दोबारा चुनाव कराने की मांग करें।
मायावती ने कहा कि आखिर मुस्लिम मतदाताओं ने बीजेपी को वोट नहीं दिया लेकिन फिर भी उनका वोट बीजेपी को ही गया। ऐसा क्यपें हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम बहुत इलाकों का मतदान बीजेपी के पक्ष में हुआ है ऐसे में संदेह जाता है कि इन ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ की गई है।
I have written to Election Commission in this regard, people no more have faith in EVM machines: Mayawati,BSP #ElectionResults pic.twitter.com/3EkbRZHf8h
— ANI UP (@ANINewsUP) March 11, 2017