‘भाभी जी घर पर है’ की पूर्व ‘अंगूरी भाभी’ और रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे के बाद मराठी और हिंदी फिल्मों के अलावा सीरियल्स में काम कर चुकी अभिनेत्री असावरी जोशी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। सोमवार (18 फरवरी) को मुंबई में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।
हालांकि असावरी जोशी लोकसभा या विधानसभा चुनाव लडेंगी या नहीं, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। असावरी ने मशहूर फिल्म ‘ओम शांति ओम’ समेत 14 फिल्मों में काम किया है। 1993 में असावरी ने छोटे पर्दे पर जुबान संभालके सीरियल के जरिए डेब्यू किया था। कलर्स टीवी पर आने वाला इंटरनेट वाला लव उनका राजनीति में आने से पहले आखिरी सीरियल है।
Renowned Marathi actress Asawari Joshi joins Congress today under the leadership of Mumbai Congress Chief @sanjaynirupam pic.twitter.com/y80WRJrpGv
— MumbaiCongress (@INCMumbai) February 18, 2019
असावरी से पहले ‘भाबी जी’ के नाम से मशहूर और बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे ने भी कांग्रेस का हाथ थामा है। शिल्पा शिंदे ने कुछ दिन पहले ही संजय निरुपम की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। ऐसा माना जा रहा है कि शिल्पा शिंदे इस साल होने वाला लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में संजय निरुपम ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी और मॉडल हसीन जहां का पार्टी में स्वागत किया था।