कोलकाता: धोती पहनने की वजह से फिल्मकार को मॉल में जाने से रोका, अंग्रेजी बोलने पर दे दी एंट्री

0

फिल्मकार आशीष अविकुंठक ने दावा किया कि धोती पहनने की वजह से उनको एक मॉल के भीतर जाने से रोक दिया गया। घटना शनिवार(15 जुलाई) को कोलकाता के क्वेस्ट मॉल की है। उस समय उस शख्स के साथ उनकी दोस्त देबलीना सेन भी मौजूद थी, जिनके मुताबिक वह ‘शालीन और गरिमापूर्ण ड्रेस’ पहने हुए थे। अपने एक फेसबुक पोस्ट में फिल्म निर्देशक ने कहा, “कोलकाता के नव-औपनिवेशिक क्लबों में प्रवेश की मनाही में कुछ भी नया नहीं है। लेकिन आज मुझे मॉल में जाने से रोका गया, क्योंकि मैंने धोती पहन रखी थी। फिल्मकार ने आगे लिखा कि सवाल किए जाने पर मुझे बताया गया कि सुरक्षा कारणों से लुंगी और धोती में प्रवेश से रोका गया। अंत में मुझे अंदर जाने की अनुमति दे दी गई, क्योंकि मैं अंग्रेजी में दलील दे सका।

इस बारे में संपर्क किये जाने पर अविकुंठक ने कहा, “मुझे इस घटना के बारे में क्या कहना है? कृपया मेरे फेसबुक पोस्ट को देखिए जहां पूरे घटनाक्रम का उल्लेख किया गया है।” हालांकि, मॉल प्रशासन ने इस आरोप से इनकार किया और कहा कि गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनसे इंतजार करने के लिए कहा तथा फिर सुपरवाइजर की राय लेने गए। बाद में उन्हें अंदर जाने दिया गया।

Previous articleमहिला विश्व कप: न्यूजीलैंड को 186 रन से हराकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
Next articleYouths ready to sacrifice lives for Gorkhaland: GJM