मल्लिका दुआ के खिलाफ ‘अभद्र’ टिप्पणी पर मचा बवाल, विनोद दुआ पर भड़कीं ट्विंकल खन्ना

0

अक्षय कुमार द्वारा कॉमेडियन मल्लिका दुआ पर की गयी अभद्र टिप्पणी पर मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले पत्रकार विनोद दुआ ने सोशल मीडिया पर एक सख्त बयान देकर अक्षय कुमार से माफ़ी मांगने की मांग की थी। बाद में विनोद दुआ ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था।

अपने बयां में विनोद दुआ ने लिखा था , “मैं इस अक्षय कुमार की पेंच कसने जा रहा हूँ क्यूंकि इस शख्स ने अपने साथी कलाकार मल्लिका दुआ से कहा की ‘आप घंटी बजाओं और मैं आप को बजाऊंगा। ”

विनोद दुआ ने आगे लिखा कि उन्हें स्टार प्लस चैनल से माफ़ी की आशा नहीं है कि ये शो कभी टेलीकास्ट ही नहीं हुआ लेकिन अक्षय कुमार को माफ़ी मांगनी चाहिए। ”

इसके बाद अपने पति के पक्ष में उतरीं ट्विंकल खन्ना, जिन्होंने लिखा की अक्षय की बातों का मतलब हरगिज़ अपने महिला साथी कलाकार के प्रति दुर्भावना नहीं था। उन्होंने लिखा , “मल्लिका दुआ के पिता विनोद दुआ ने लिखा था कि वो मेरे पति की पेंच कसने जा रहे हैं। तो क्या हम उस वाक्य का मतलब भी ग़लत लेंगे ?”

ईसिस बीच मल्लिका ने एक पोस्ट में लिखा कि वो अब इस पर कुछ भी नहीं कहेंगी क्यूंकि उन्हें जो कहना था वो कह चुकी हैं।

 

Previous articleModi is imagining a ghost and attacking it: Chidambaram on autonomy
Next articlePrakash Raj to Hindutva groups: Don’t waste our time