पिछले कई महीनो से अरबाज़ खान और मलाइका अरोरा खान के बीच तलाक की ख़बरों ने जोर पकड़ा हुआ है| मार्च महीने में दोनों ने इस खबर को लोगो के सामने पेश करते हुए अपने तलाक की ख़बरों को स्वीकारा क्यूंकि इस वजह से काफी अफवाहें भी फैलने लगीं थी।
अरबाज से अलग होने के लिए अर्जुन कपूर को जिम्मेदार भी ठहराया जाता है। कई बार अर्जुन को रात में मलाइका के घर से आते हुए भी देखा गया है। इस वजह से दोनों के रिश्ते की खबरे लगातार आ रहीं थी।
अब मलाइका ने इस रिश्ते पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। डीएनए की खबर के अनुसार, मलाइका ने अर्जुन के साथ अपनी अफेयर की खबरों पर कहा, अर्जुन मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। लेकिन लोग इसका दूसरा मतलब निकाल रहे हैं जो गलत है।
गौरतलब है कि मलाइका और अरबाज़ ने एक जॉइन्ट स्टेटमेंट में कहा था, ‘हां, हम अगल हो गए हैं। सच यह है कि हमने ब्रेक लिया है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि लोग हमारे बारे में कुछ भी सोचें या बात करें। हमने अब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा था लेकिन इससे काफी कन्फ्यूजन क्रिएट हो गया है और हमारे परिवारों के लिए परेशानी बढ़ गई है।