गा़जियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के सुरक्षाकर्मियों ने एक हाउसिंग सोसाइटी के तीन गार्डों को पीटा।
photo courtesy:ndtv indiaएनडीटीवी की खबर के अनुसार केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा 18 तारीख की शाम 5 बजे इंदिरापुरम सोसाइटी में आए। गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उनसे फ्लैट का नंबर पूछा तो इसमें तकरीबन 2 मिनट का समय लग गया।
गार्डों ने मंत्री की गाड़ी को फ्लैट नंबर पूछने के लिए रोका था। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने गार्डों की पिटाई कर दी।गार्डों की गलती बस इतनी थी कि फ्लैट नंबर पूछने के लिए मंत्री जी की गाड़ी को एक मिनट के लिए रोक लिया जिस कारण मंत्री जी की शान में ग़ुस्ताखी आ गई फिर क्या था मंत्री जी के सुरक्षाकर्मीयों ने ताव में आकर जमकर पीटा
photo courtesy:ndtv indiaसुरक्षाकर्मी नीली बत्ती वाली गाड़ियों में थे।जिस पर पुलिस लिखा हुआ था। सोसायटी की RWA ने इंदिरापुरम थाने में इसकी शिकायत की है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।