महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठिक पहले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि संजय दत्त लगभग 10 साल बाद एक बार फिर से राजनीति में कदम रख सकते हैं।
(IANS File)महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर ने इस बात का दावा किया है कि संजय दत्त राष्ट्रीय समाज पार्टी (RSP) के साथ जुड़ेंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) पार्टी के संस्थापक और कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर ने रविवार को बताया कि 60 वर्षीय संजय दत्त 25 सितंबर को उनकी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। बता दें कि, आरएसपी महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी पार्टी है।
पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री महादेव जानकर ने पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घोषणा की, ‘…हमने अपनी पार्टी के विस्तार के लिए फिल्म क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत अभिनेता संजय दत्त भी 25 सितंबर को राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल हो रहे हैं।” वहीं, आरएसपी की वर्षगांठ पर संजय दत्त ने अपना एक वीडियो जारी कर मंत्री जानकर और उनकी पार्टी को बधाई संदेश दिया है।
बता दें कि 1992 मुंबई सीरियल बम धमाके से जुड़े मामले मे एके-47 रखने के मामले में संजय दत्त जेल की सजा पूरी कर चुके हैं। संजय दत्त 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा उम्मीदवार थे, लेकिन अदालत द्वारा शस्त्र अधिनियम के तहत उनकी सजा को निलंबित करने से इनकार करने के बाद वह पीछे हट गए थे। संजय दत्त के पिता सुनील दत्त कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता थे।