महाराष्ट्र: कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत

0

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी के अस्पताल में कोरोना वायरस (कोविड-19) टीके की दूसरी खुराक दिए जाने के बाद 45 साल के एक व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई है।

महाराष्ट्र
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय चिकित्सक के चालक के तौर पर काम करने वाले सुखदेओ किरदित को सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे टीका दिया गया। उन्होंने बताया कि टीका केंद्र के प्रतीक्षालय में बैठे रहने के दौरान उन्होंने चक्कर आने की शिकायत की। उन्होंने बताया, ‘‘इसके बाद किरदित को पास के आईजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

भिवंडी निजामपुरा नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डा के खरात ने बताया कि किरदित के मरने के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। उन्होंने बताया कि उनकी चिकित्सा स्थिति का पता लगाया जा रहा है। किरदित के परिजनों ने बताया कि टीका लगवाने के लिए जब वह घर से निकले से वह पूरी तहर स्वस्थ थे।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो राज्य में बीते दिन 7,863 नए मामले सामने आए, जिसके बाद सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,69,330 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महामारी से 54 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 52,238 हो गई।

गौरतलब है कि, देश में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45 से 60 साल उम्र के उन लोगों का टीकाकरण एक मार्च से शुरू हुआ, जो गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं।

Previous articleDelhi MCD bypoll results LIVE: AAP lead in four out five wards, Congress ahead in one
Next articleदिल्ली MCD उपचुनाव परिणाम LIVE: पांचों सीटों पर मतगणना जारी, 4 पर AAP की बढ़त, 1 सीट पर कांग्रेस आगे; BJP पिछड़ी