लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद सोशल मीडिया पर जहां एक और मुख्यमंत्री योगी को मुबारकबाद पेश की गई वहीं दूसरी और लोगों ने जमकर मेट्रो की गलतियों को भी उजागर किया।
लखनऊ मेट्रो का यह दूसरी बार उद्घाटन था इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इसी लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन कर चुके थे। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री योगी ने के बारें में प्रचारित किया जा रहा है कि केवल चार महिनें में ही मेट्रो लखनऊ में चलाकर इतिहास रच दिया गया है।
6 सितंबर से मेट्रो यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाना शुरू कर देगी। सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाइक और गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में मंगलवार को मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाली मेट्रो का किराया 8 स्टेशनों के लिए अधिकतम 30 रुपए रखा गया है।
सोशल मीडिया पर सीएम योगी को निशाना बनाते हुए कई लोगों ने मेट्रो के बारें में अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
लखनऊ मेट्रो श्री अखिलेश जी की दृढ इच्छाशक्ति का परिणाम है । बाकी तो पूरा देश देख रहा है कि जुमलेबाज लोग 3 वर्षों से बुलेट ट्रेन चला रहे है??
— Riya (@CMsahibaa) September 4, 2017
#राम_राम_जपना
कोई बताएगा कि लखनऊ मेट्रो की सवारी पहले गाय करेगी या इंसान?— Susheel™ (@susheelyadav007) September 4, 2017
आज लखनऊ मेट्रो का innaguration है कम से कम अखिलेश यादव को भी function में बुला लेते जिसने सचमुच इसे बनाया है@yadavakhilesh
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) September 5, 2017
रिकॉर्ड 1079 दिन में तैयार होकर चलने जा रही लखनऊ मेट्रो ,?
के लिए अखिलेश यादव जी को कोटि कोटि धन्यवाद ।?
— annu Singh (anu) (@AntimaYadav3) September 5, 2017
#लखनऊमेट्रो "सिर्फ ओर सिर्फ अखिलेश की मेट्रो"। बीजेपी का यही है कहना #राम_राम_जपना , पराया माल अपना pic.twitter.com/69viI11sOt
— Akram Khan (@akramrazahardoi) September 4, 2017
जब फेकू को US में घुसने की मनाही थी तब अखिलेश लखनऊ में मेट्रो की नींव रख चुके थे
— Office Of Adv (@Adv092) September 4, 2017
आज लखनऊ मेट्रो के शुभारम्भ का श्रेय @yadavakhilesh ji को जिन्होंने इस Dream प्रोजेक्ट को पूरा किया, योगी आप सिर्फ फीता काटो और फ़ोटो खिंचवाओ pic.twitter.com/Q7aQ0QJ4n7
— Office RG fan ↗️ (@OffficeRGFan) September 5, 2017