सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को निर्देश- एक्ट में ‘बिना संशोधन’ जल्द लागू करें लोकपाल कानून, लटकाकर रखना ठीक नहीं

0

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार(27 अप्रैल) को बड़ा फैसला देते हुए केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द लोकपाल कानून को लागू करे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वर्ष 2013 का लोकपाल और लोकायुक्त कानून व्यवहारिक है और इसका क्रियान्वयन लटकाकर रखना न्यायसंगत नहीं है।

बता दें कि इस मामले में सरकार का कहना है कि इस कानून के अनुसार, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष लोकपाल चयन पैनल का हिस्सा होंगे। लेकिन इस समय लोकसभा में कोई नेता प्रतिपक्ष नहीं है। लेकिन लोकपाल की नियुक्ति का मामले की सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि लोकपाल कानून पर बिना संशोधन के ही काम किया जा सकता है, तो इसे बेवजह इतने लंबे वक्त तक लटकाने का क्या मतलब है।

न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा की पीठ ने शीर्ष अदालत के एक पूर्व फैसले का संदर्भ देते हुए कहा कि हमारा कहना है कि यह व्यवहारिक है और इसे लटकाकर रखना न्यायसंगत नहीं है। गौरतलब है कि देश में लोकपाल की नियुक्ति की मांग करने वाली याचिकाओं पर शीर्ष अदालत ने 28 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

इससे पहले एनजीओ कॉमन कॉज के लिए पेश हुए वरिष्ठ वकील शांति भूषण ने कहा था कि हालांकि संसद ने वर्ष 2013 में लोकपाल विधेयक पारित कर दिया था और यह वर्ष 2014 में लागू हो गया था, इसके बावजूद भी सरकार जानबूझकर लोकपाल नियुक्त नहीं कर रही।

वहीं, अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि मौजूदा स्थिति में लोकपाल को नियुक्त नहीं किया जा सकता, क्योंकि लोकपाल कानून में नेता प्रतिपक्ष की परि से जुड़े संशोधन संसद में लंबित पड़े हैं। बता दें कि इससे पहले न्यायालय ने पिछले साल 23 नवंबर को लोकपाल की नियुक्ति में देरी को लेकर केंद्र की खिंचाई की थी और कहा था कि वह इस कानून को मृत नहीं होने देगा।

गौरतलब है कि लोकसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पास सिर्फ 45 सदस्य हैं और यह संख्या कुल सीट संख्या 545 के 10 प्रतिशत की अनिवार्यता से कम है। इससे मौजूदा लोकपाल कानून में संशोधन की जरूरत को बल मिला है।एनजीओ कॉमन कॉज की याचिका में अनुरोध किया गया था कि केंद्र को लोकपाल एवं लोकायुक्त कानून, 2013 के तहत संशोधित नियमों के अनुरूप लोकपाल का अध्यक्ष और सदस्य नियुक्त करने का निर्देश दिया जाए।

एनजीओ ने वकील प्रशांत भूषण के माध्यम से दायर याचिका में यह अनुरोध भी किया था कि केंद्र को यह निर्देश दिया जाए कि लोकपाल का अध्यक्ष और लोकपाल के सदस्य चुनने की प्रक्रिया कानून में वर्णित प्रक्रिया के अनुरूप पारदर्शी होनी चाहिए।

Previous articleCondolences pour in on Vinod Khanna’s death, ‘Baahubali’ team cancels premiere as mark of respect
Next articleAAP’s Punjab in-charge Sanjay Singh quits post